scriptभारत-पाक एफ-16 विवाद: अमरीकी रक्षा विभाग ने रिपोर्ट को किया खारिज, विमानों की गिनती से खुद को अलग किया | Indo-Pak F-16 Controversy: US Defense Department rejects report | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

भारत-पाक एफ-16 विवाद: अमरीकी रक्षा विभाग ने रिपोर्ट को किया खारिज, विमानों की गिनती से खुद को अलग किया

अमरीकी मीडिया ने एफ-16 विमान के गिराए जाने का खंडन किया
अमरीकी रक्षा विभाग ने रिपोर्ट को गलत बताया
भारतीय मिग विमान ने एफ-16 को मार गिराया था

नई दिल्लीApr 06, 2019 / 03:47 pm

Mohit Saxena

plane

भारत-पाकिस्तान एफ-16 विवाद: अमरीकी रक्षा विभाग ने रिपोर्ट को किया खारिज, विमानों की गिनती से खुद को अलग किया

नई दिल्ली। एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के एफ-16 विमानों पर आई अमरीकी मैग्जीन की रिपोर्ट को भारत ने खारिज कर दिया था। अब पेंटगन ने भी इस पर मुहर लगा दी है। उसका कहना कि वह इस तरह की कोई रिपोर्ट से वह अवगत नहीं है। गौरतलब है कि अमरीकी मैग्जीन की रिपोर्ट को लेकर यूएस डिफेंस डिपार्टमेंट का कहना है कि वह इस तरह की किसी रिपोर्ट से अवगत नहीं हैै,जिसमें कहा गया है कि पाकिस्तान सेना में एफ-16 की गिनती पूरी पाई गई है। इससे पहले भारतीय वायुसेना (IAF) के सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी वायुसेना ने रेडियो पर हुई बातचीत में कहा था कि उनका एफ-16 बेस पर नहीं लौटा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 27 फरवरी को भारत पर हुए हमले के दौरान भारत ने पाकिस्तानी वायुसेना के रेडियो सिग्नल को इंटरसेप्ट किया था।
भारतीय लड़ाकू विमानों ने कार्रवाई की थी

पुलवामा हमले के बाद बालाकोट में घुसकर भारतीय लड़ाकू विमानों ने कार्रवाई की थी। इसके जवाब में पाकिस्तान ने भारत की सीमा पर एफ-16 विमान भेजकर भारी तबाही मचाने की कोशिश की। इसके जवाब में डॉगफाइट के दौरान भारतीय लड़ाकू विमानों ने एक एफ-16 विमान को मार गिराया था। भारत ने अपने दावे में पुष्टि की कि के लिए एफ-16 विमान के अवशेष भी मीडिया सामने प्रस्तुत किए। विदेश नीति पत्रिका ने गुरुवार को बताया कि अमेरिकी रक्षा कर्मियों ने हाल ही में पाकिस्तान के एफ -16 की एक भौतिक गणना की। इसमें पाया गया कि कोई भी विमान लापता नहीं है।

Home / world / Miscellenous World / भारत-पाक एफ-16 विवाद: अमरीकी रक्षा विभाग ने रिपोर्ट को किया खारिज, विमानों की गिनती से खुद को अलग किया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो