विश्‍व की अन्‍य खबरें

Iran के टॉप न्यूक्लियर साइंटिस्ट की राजधानी तेहरान में हत्या, मची खलबली

HIGHLIGHTS

ईरान के टॉप न्यूक्लियर साइंटिस्ट ( Iranian Scientist ) मोहसेन फखरीजादेह ( Mohsen Fakhrizadeh ) की राजधानी तेहरान में हत्या कर दी गई।
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि मोहसेन फखरीजादेह की हत्या तेहरान के पूर्व में दामवंद में की गई है।

Nov 27, 2020 / 10:38 pm

Anil Kumar

Iran’s top nuclear scientist Mohsen Fakhrizadeh killed in Tehran

तेहरान। ईरान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। ईरान के टॉप न्यूक्लियर साइंटिस्ट ( Iranian Scientist ) मोहसेन फखरीजादेह ( Mohsen Fakhrizadeh ) की राजधानी तेहरान में हत्या कर दी गई।

कई मीडिया रिपोर्ट्स में अनौपचारिक स्रोत के हवाले से बताया जा रहा है कि मोहसेन फखरीजादेह की हत्या की घटना तेहरान के पास अंजाम दिया गया है। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि मोहसेन फखरीजादेह की हत्या तेहरान के पूर्व में दामवंद में की गई है।

Iran का शक्ति प्रदर्शन, UN प्रतिबंधों के खत्म होते ही जमकर दागीं मिसाइलें व रॉकेट

वैज्ञानिक मोहसेन फखरीजादेह को शुक्रवार (27 नवंबर, 2020) को दामवंद के अबार्ड क्षेत्र में मार दिया गया। ईरानी विदेश मंत्रालय ने इस घटना के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह आतंकियों की कायरता को दिखाता है कि वह किस तरह से डरे हुए और हताश हैं।

परमाणु वैज्ञानिक मोहसेन फखरीजादेह ईरान के परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम में अहम स्थान रखने वाले वैज्ञानिकों में शुमार हैं। वे इमाम हुसैन विश्वविद्यालय में भौतिकी के प्रोफेसर थे, वह ईरानी रक्षा मंत्रालय और सशस्त्र बल रसद में एक सीनियर सांइटिस्ट भी थे।

https://twitter.com/ANI/status/1332353529009213440?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/Iran?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7xqve9

इजरायल ने अलकायदा के आतंकी को किया था ढेर

आपको बता दें कि अभी बीते दिनों ही सऊदी अरब के निओम शहर में इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू, इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद के चीफ योस्‍सी कोहेन, अमरीकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के बीच एक गुप्त मीटिंग हुई थी। हालांकि सऊदी की ओर से ये साफ कर दिया गया था कि कोई गुप्त मीटिंग नहीं हुई है।

गौरतलब है कि अमरीका, सऊदी और इजरायल के साथ ईरान के संबंध अच्छे नहीं है। परमाणु कार्यक्रमों को लेकर अमरीका ने ईरान पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए हुए हैं। तो वहीं इजरायल के साथ भी ईरान का टकराव दशकों से है। ऐसे में कुछ भी कयास लगाया जाना बहुत जल्दबाजी होगी।

इजरायल ने ईरान में घुसकर अलकायदा के नंबर दो सरगना को मार गिराया, लादेन की बहू मरियम भी ढेर

इसी महीने अमरीका की ओर से इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद के जवानों ने ईरान में घुसकर अलकायदा के नंबर दो सरगना 58 वर्षीय अबू मोहम्‍मद अल मस्‍त्री ( Abu Mohammed Al Masri ) को मार गिराया था। अबू मोहम्मद तेहरान में छिपा हुआ था। इस ऑपरेशन में अलकायदा के सरगना ओसामा बिन लादेन की बहु भी मार गिराया गया था।

अबू मोहम्‍मद को अफ्रीकी देश केन्‍या और तंजानिया के अमरीकी दूतावासों पर 9 अगस्‍त 1998 को हुए भीषण हमले का मास्‍टरमाइंड माना जाता था। इस हमले में 224 लोग मारे गए थे और हजारों लोग घायल हो गए थे।

Home / world / Miscellenous World / Iran के टॉप न्यूक्लियर साइंटिस्ट की राजधानी तेहरान में हत्या, मची खलबली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.