scriptमाली के सैन्य ठिकाने पर हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी ISIS ने ली | ISIS takes responsibility for terrorist attack on Mali's military base | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

माली के सैन्य ठिकाने पर हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी ISIS ने ली

इस्लामिक स्टेट (ISIS) ने माली में एक सैन्य ठिकाने पर हमला किया था
ISIS ने मेनका शहर में एक फ्रांसीसी सैनिक को निशाना बनाकर हमला किया था

नई दिल्लीNov 03, 2019 / 09:37 pm

Anil Kumar

mali.jpeg

बमाको। पश्चिमी अफ्रीकी देश माली के पूर्वोत्तर में आतंकियों ने शुक्रवार को सेना के एक ठिकाने पर हमला किया था, जिसकी जिम्मेदारी अब आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली है।

ISIS ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया चैनल पर बयान जारी करते हुए इस हमले की जिम्मेदारी ली है। ISIS ने एक अन्य बम धमाके की भी जिम्मेदारी ली है, जिसमें एक फ्रांसीसी सैनिक की मौत हो गई थी।

माली में सेना की चौकी पर आतंकियों ने किया हमला, 53 सैनिकों समेत 54 लोगों की मौत

ISIS ने वीडियो जारी करते हुए कहा ‘खलीफा के सैनिकों ने इंडेलिमने गांव में माली सैनिकों के ठिकाने पर हमला किया।’ बता दें कि शुक्रवार को मेनका क्षेत्र में इंडेलिमने स्थित माली सशस्त्र सेना (फामा) के ठिकाने पर आतंकियों ने हमला किया था।

इस हमले में 53 सैनिकों की मौत हो गई थी, जबकि 3 अन्य घायल हो थे। वहीं 20 लोग पूरी तरह सुरक्षित बच निकलने में कामयाब भी रहे थे।

जिहादियों के कब्जे में है माली का यह क्षेत्र

आपको बता दें कि 2012 में माली की सेना में बगावत हो गया था। उस दौरान विद्रोहियों ने अलकायदा के साथ मिलकर उत्तरी माली पर कब्जा कर लिया था। जिहादियों ने करीब एक महीने पहले बुर्किना फासो से लगी सीमा के पास एक बड़ा हमला किया था, जिसमें 40 सैनिक मारे गए थे।

इस्लामिक स्टेट ने शनिवार को मेनका शहर के पास भी एक IED धमाका किया था, जिसमें 24 वर्षीय फ्रांसीसी कारपोरल रोनन पाइंट्यू की मौत हो गई थी।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.

Home / world / Miscellenous World / माली के सैन्य ठिकाने पर हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी ISIS ने ली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो