scriptअल बगदादी की मौत को कनाडाई पीएम का ट्वीट, कहा- यह कार्रवाई दाएश के खिलाफ बड़ा कदम | Justin trudeau tweets on Death of al bagdadi | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

अल बगदादी की मौत को कनाडाई पीएम का ट्वीट, कहा- यह कार्रवाई दाएश के खिलाफ बड़ा कदम

अबु अल बगदादी के मौत की खबर ने रविवार को मचाया हड़कंप
अमरीकी राष्ट्रपति ने अपने ट्वीट में कहा-कायर की मौत मरा बगदादी

नई दिल्लीOct 28, 2019 / 10:08 am

Shweta Singh

Justin trudeau

ओटावा। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को आतंकी संगठन ISIS के सरगना अबु बकर अल बगदादी के मारे जाने की जानकारी दी। इस खबर ने दुनियाभर में हड़कंप मचा दिया है। इसको लेकर अब कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का भी बयान सामने आया है। उन्होंने इस कार्रवाई को दाएश के खिलाफ एक बड़ा कदम बताया है।

अल बगदादी की मौत पर ट्रूडो का ट्वीट

बगदादी की मौत पर जस्टिन ट्रूडो ने प्रतिक्रिया देते हुए एक ट्वीट किया। पोस्ट में उन्होंने कहा कि दाएश के खिलाफ लड़ाई में अल बगदादी की मौत एक बड़ा कदम है। ट्वीट में उन्होंने आगे लिखा कि कनाडा दाएश को हराने की लड़ाई में अपने सहयोगियों के साथ मिलकर काम करता रहेगा। कनाडाई पीएम ने आगे कहा कि कनाडा ग्लोबल गठबंधन, ऑपरेशन इम्पैक्ट और इराक में नाटो की ट्रेनिंग के माध्यम से इस लड़ाई को जारी रखेगा।

https://twitter.com/NATO?ref_src=twsrc%5Etfw

ट्रंप ने ट्वीट में कहा- कायर की मौत मारा गया बगदादी

आपको बता दें कि अमरीकी राष्ट्रपति ने रविवार को अल बगदादी के मौत की पुष्टी की। इससे पहले उन्होंने एक ट्वीट में लिखा था कि ‘कुछ बड़ा हुआ है।’ बता में ट्रंप ने खुलासा किया कि एक सुरंग में छिपे बगदादी को अमरीकी सेना ने ढेर कर दिया है। यही नहीं, इस कार्रवाई में बगदादी के साथ-साथ उसके तीन बच्चे भी मारे गए हैं। ट्रंप ने यह भी कहा कि अब बगदादी फिर किसी निर्दोष, किसी महिला या बच्चे को नुकसान नहीं पहुंचा पाएगा। ट्रंप ने अपने ट्वीट में कहा था कि वह एक कायर की तरह मारा गया है।

Home / world / Miscellenous World / अल बगदादी की मौत को कनाडाई पीएम का ट्वीट, कहा- यह कार्रवाई दाएश के खिलाफ बड़ा कदम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो