scriptUS Election 2020 vice presidential debate: कमला हैरिस ने ट्रंप सरकार पर साधा निशाना, कोरोनावायरस मामले को लेकर कही ये बड़ी बात | Kamala Harris targets Trump government | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

US Election 2020 vice presidential debate: कमला हैरिस ने ट्रंप सरकार पर साधा निशाना, कोरोनावायरस मामले को लेकर कही ये बड़ी बात

Kamla Harris ने ट्रंप सरकार पर बोला हमला
Kamla Harris और माइक पेंस के बीच डिबेट

नई दिल्लीOct 08, 2020 / 12:00 pm

Pratibha Tripathi

US Election 2020 vice presidential debate

US Election 2020 vice presidential debate

नई दिल्ली। 3 नवंबर को होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की सरगर्मियां काफी तेज हैं, अपने-अपने पक्ष में मतदाताओं को रिझाने के लिए राष्ट्रपति ट्रंम्प और उनके विरोध में ताल ठोक रहे डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन के बीच एक राउंड बहस हो चुकी है। इसी कड़ी में उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार माइक पेंस और कमला हैरिस के बीच की बहस पर सबकी नजर है। उपराष्ट्रपति माइक पेंस और डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार, सीनेटर कमला हैरिस ने बुधवार को उटाह की सॉल्ट लेक सिटी की डिबेट में माइक पेंन्स पर जम कर हमला बोला।

डिबेट के दौरान उपराष्ट्रपति पद की डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस कोरोना वायरस को लेकर ट्रंप प्रशासन को आड़े हाथों लिया। भारतीय मूल की उपराष्ट्रपति उम्मीदवार कमला हैरिस ने कहा कि राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति को कोरोना महामारी की गंभीरता और इसके तेजी से होने वाले संक्रमण के बारे में आगाह किया गया था, पर आज तक कोरोना से बचाव के लिए उनके पास कोई कारगर योजना नहीं है। उन्होंने डेमोक्रेट्रिक उम्मीदवार जो बाइडेन के पक्ष में बात करते हुए उनके पास ठोस योजना होने का हवाला दिया।

उपराष्ट्रपति पद की बहस में कमला हैरिस के आरोप का जवाब देते हुए अमेरिकी उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने कहा कि कोरोना महामारी के लिए आप ट्रंप को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते हैं। उन्होंने तो हजारों नागरिकों की जान बचाई और लगातार कोरोना से बचाव की कोशिश में हैं।

अमेरिकी चुनाव के इतिहास में ये पहली बार है, जब उपराष्ट्रपति पद की दावेदार भारतीय मूल की महिला बनी हैं, और मंच पर बहस कर रही हैं। आपको बतादें अमेरिका के इतिहास में अब से पहले भारतीय मूल का कोई भी ऐसे पद तक नहीं पहुंचा है। जानकार कमला हैरिस के आक्रामक शैली की तारीफ कर रहे हैं। उनका यह भी मानना है कि 55 वर्षीय हैरिस उपराष्ट्रपति पद की दावेदारी में 61 वर्षीय पेंस पर ज़बरदस्त बढ़त बना सकती हैं।

Home / world / Miscellenous World / US Election 2020 vice presidential debate: कमला हैरिस ने ट्रंप सरकार पर साधा निशाना, कोरोनावायरस मामले को लेकर कही ये बड़ी बात

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो