लंदन में नीलाम होगी महात्मा गांधी की कटोरी-चम्मच, राष्ट्रपिता पर रिसर्च करेगा America
HIGHLIGHTS
- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ( Father of the Nation Mahatma Gandhi ) द्वारा इस्तेमाल की गई एक छोटी कटोरी, कड़की के दो चम्मच और लकड़ी के एक कांटे (फोर्क) को नीलाम किया जाएगा।
- यह नीलामी 10 जनवरी को ब्रिटेन के ब्रिस्टल में होगी।

लंदन। राष्ट्रपति महात्मा गांधी ( Father of the Nation Mahatma Gandhi ) के आदर्श और मूल्यों को आज पूरी दुनिया मानती है, यही कारण है कि महात्मा गांधी से जुड़े तमाम जगहों व वस्तुओं को सहेज कर रखा जा रहा है। अब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा इस्तेमाल की गई एक छोटी कटोरी, कड़की के दो चम्मच और लकड़ी के एक कांटे (फोर्क) को नीलाम किया जाएगा। यह नीलामी 10 जनवरी को ब्रिटेन के ब्रिस्टल में होगी।
बताया जा रहा है कि इन वस्तुओं की शुरुआती कीमत 55 हजार पाउंड रखी गई है। हालांकि यह सबसे कम अनुमान है। भारत में नीलामी कमीशन, जीएसटी, इंश्योरेंस, किराया और भारतीय कस्टम ड्यूटी समेत इनकी कीमत 1.2 करोड़ रुपये हो सकती है।
महात्मा गांधी की प्रतिमा से छेड़छाड़ को Donald Trump ने बताया शर्मनाक, कहा- ऐसा करना अपमानजनक
संभावना है कि इनकी शुरुआती कीमत 80 हजार पाउंड लग सकती है। इसका मतलब ये है कि भारत में इनकी कीमत 2 करोड़ रुपए बैठ सकती है। बता दें कि नीलामी के दौरान कई बार अनुमानित कीमत से 2 या 3-4 गुना अधिक बोली लग जाती है। खासकर ग्लोबल ऑनलाइन नीलामी के मामले में यह बात और भी सच साबित होती है।
यह नीलामी सुमति मोरारजी के संग्रह से होगी
आपको बता दें कि दुनियाभर में महात्मा गांधी के कई अनुयायी हैं जिन्होंने उनसे जुड़ी वस्तुओं को संभाल कर रखा है। गांधी जी की विरासत (खत, तस्वीरें, पेंटिंग, किताबें, सैंडल, चश्में और अन्य दूसरी चीजें) दुनियाभर में संग्रह करने वाले लोगों और संस्थाओं को आकर्षित करती हैं। हालांकि गांधी की ओर से व्यक्तिगत तौर पर इस्तेमाल की गई चीजों की नीलामी दुर्लभ है।
ब्रिटेन में होने वाले इस नीलामी में शामिल कटोरी, चम्मचों का यह सेट बेहद उत्कृष्ट है। इसे गांधी के एक प्रसिद्ध अनुयायी सुमति मोरारजी ने संग्रह किया है। ईस्ट ब्रिस्टल के नीलामीकर्ता के मुताबिक, नीलामी होने वाला इस सेट का इस्तेमाल गांधी ने पुणे के आगा खान पैलेस (1942-1944) में और मुंबई के पाम बन हाउस में किया था।
दक्षिण अफ्रीका में 10 लाख रुपये सैलरी पाते थे महात्मा गांधी, आइंस्टीन ने भी माना था इनका लोहा
कटोरी साधारण धातु का बना है, बेस में 208/42 मुद्रित है। कटलरी में एक लकड़ी का कांटा और दो नक्काशीदार लकड़ी के चम्मच भी हैं जो पारंपरिक और सरल हैं।' गांधी जी के साथ लंबे समय तक काम करने वाले सुमति मोरारजी ने इन सभी समानों का जिक्र अपनी किताब में किया है।
महात्मा गांधी पर रिसर्च करेगा अमरीका
आपको बता दें कि अमरीका महात्मा गांधी पर शोध करने जा रहे है। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 'गांधी-किंग स्कॉलर्ली एक्सचेंज इनिशिएटिव कानून' पर दस्तखत किए हैं। इस कानून के तहत अमरीका में महात्मा गांधी और मार्टिन लूथर किंग पर रिसर्च की जाएगी। इस अधिनियम का मसौदा नागरिक अधिकार कार्यकर्ता और अमरीकी संसद के सदस्य रहे जॉन लेविस ने तैयार किया था।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous World News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi