scriptमालीः आतंकियों के सफाए में जुटे दो हेलिकॉप्टर आपास में टकराए, फ्रांस के 13 सैनिकों की मौत | Mali: 13 French Soldiers died in Helicopter Collision | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

मालीः आतंकियों के सफाए में जुटे दो हेलिकॉप्टर आपास में टकराए, फ्रांस के 13 सैनिकों की मौत

यह सैनिक माली में इस्लाम चरमपंथियों के खिलाफ अभियान चल रहे थे, चरमपंथी हमलों में तेजी को लेकर बीते दो माह में 100 से अधिक स्थानीय सैनिकों की मौत हो चुकी है

नई दिल्लीNov 27, 2019 / 10:10 am

Mohit Saxena

collision of helicopter
पेरिस। इस्लामी चरमपंथियों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान दो हेलीकाप्टरों के बीच हुई टक्कर में 13 फ्रांसीसी सैनिकों की मौत हो गई। इस भयानक हादसे पर शोक प्रकट करते हुए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैकों ने उनके साहस की सराहना की है। यह सैनिक माली में इस्लाम चरमपंथियों के खिलाफ अभियान चल रहे थे। अभी तक दुर्घटना के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।
अभियान में 4,500 कर्मी शामिल हैं

फ्रांस के रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली ने कहा कि दुर्घटना किन परिस्थितियों में हुई, यह पता लगाने के लिए जांच शुरू की गई है। पश्चिम और मध्य एशिया में चलाए जा रहे अभियान में 4,500 कर्मी शामिल हैं। यह विदेश में चलाया जा रहा फ्रांस का सबसे बड़ा सैन्य मिशन है। माली में चरमपंथी हमलों में अचानक तेजी को लेकर बीते दो माह में 100 से अधिक स्थानीय सैनिकों की जान ले ली।
बगदादी ने वफदारी निभाने के लिए दी थी बधाई

सैनिकों पर हो रहे इन हमलों की जिम्मेदारी अकसर इस्लामिक स्टेट समूह लेता है। अमरीका ने कहा था कि पश्चिम अफ्रीका का साहेल क्षेत्र आईएस और अन्य चरमपंथी समूहों के खिलाफ जंग का मुख्य मोर्चा बना हुआ है। आईएस सरगना अबु बकर अल बगदादी ने इस साल अपनी मौत से पहले माली और पड़ोसी बुर्किना फासो में वफादारी निभाने के लिए इन चरमपंथियों को बधाई दी थी।

Home / world / Miscellenous World / मालीः आतंकियों के सफाए में जुटे दो हेलिकॉप्टर आपास में टकराए, फ्रांस के 13 सैनिकों की मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो