scriptरेस्त्रां में खाना खाने के लिए एक शख्स बना पूर्व प्रधानमंत्री, स्टाफ ने खिंचवाईं तस्वीरें, वीडियो वायरल | Man Pretends to be Former Moroccan PM And Gains Entry at restaurant | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

रेस्त्रां में खाना खाने के लिए एक शख्स बना पूर्व प्रधानमंत्री, स्टाफ ने खिंचवाईं तस्वीरें, वीडियो वायरल

रेस्त्रां में खाना खाने के लिए एक शख्स बना पूर्व प्रधानमंत्री, स्टाफ ने खिंचवाईं तस्वीरें, वीडियो वायरल

नई दिल्लीJun 23, 2018 / 09:02 am

धीरज शर्मा

pm

रेस्त्रां में खाना खाने के लिए एक शख्स बना पूर्व प्रधानमंत्री, स्टाफ ने खिंचवाईं तस्वीरें, वीडियो वायरल

नई दिल्ली। आप होटल या रेस्त्रां में खाना खाने के शौकीन हैं तो आपको इस बात की अच्छे से जानकारी होगी कि इन दिनों किसी अच्छे होटल या रेस्त्रां में खाना खाने के लिए काफी इंतजार करना पड़ता है। खास तौर पर वीकेंड पर आप डिनर बाहर करना चाहते हैं तो इसके लिए रेस्त्रां में काफी पहले ही बुकिंग करवाना पड़ती है। कुछ ऐसी परेशानी एक शख्स को भी आई जिसे रेस्त्रां में डिनर करना था, लेकिन स्टाफ ने ये कह कर मना कर दिया कि फिलहाल रेस्त्रां में बुकिंग फुल हो चुकी है और नए कस्टमर के लिए जगह नहीं है। बस फिर क्या था, इसके बाद इस शख्स ने दोबारा रेस्त्रां में फोन किया और फिर उसने जो कहा, वो जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे…

दोबारा लगाया फोन और कहा…
अपने पसंदीदा रेस्त्रां में टेबल न मिलने पर एक शख्स काफी परेशान हो गया। इसके बाद उसने मजाकिया अंदाज में दोबारा रेस्त्रां में फोन किया और फिर सीट बुक करने के लिए खुद को मोरक्को का पूर्व प्रधानमंत्री बता दिया। हैरानी कि बात ये है कि रेस्टोरेंट के स्टाफ ने भी उस शख्स को वहां का प्रधानमंत्री समझकर तुरंत बुकिंग भी दे दी।

बेटे ने ट्वीटर पर वीडियो किया ट्वीट
न्यू यॉर्क में रहने वाले उस शख्स के बेटे ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर अपने पिता की इस अनोखी कहानी को शेयर किया। उसने लिखा, ‘मेरे पिता रेस्टोरेंट में टेबल बुक कराना चाहते थे, लेकिन होटल के स्टाफ ने रेस्टोरेंट को पूरा बुक बताकर मना कर दिया, जिसके बाद मेरे पिता ने उस रेसेटोरेंट में दुबारा कॉल किया और खुद को मोरक्को का पूर्व प्रधानमंत्री होने का दावा किया। ‘

शख्स के साथ खिंचवाई फोटो
उस शख्स के बेटे ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें आप देख सकते हैं रेस्त्रां के स्टाफ के लोग उस शख्स के आगे-पीछे घूमते नजर आ रहे हैं। वहां के शेफ इस शख्स को प्रधानमंत्री समझ कर उसका ऑटोग्राफ भी लेते दिखाई दे रहे हैं। यही नहीं स्टाफ के लोगों ने इस शख्स के साथ अपनी फोटो भी खिंचवाई है।

वीडियो हुआ वायरल
वीडियो शेयर होने के कुछ देर बाद ही तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। इसके बाद कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी। जहां कुछ लोग उस शख्स से काफी प्रभावित दिखाई दिए, वहीं कुछ लोगों ने खुद को राजनीतिक लीडर बताकर ऐसा करने को गलत बताया और इस पर चिंता भी जताई है। आपको बता दें कि मोरक्को के पूर्व प्रधानमंत्री अबदेलिलाह बेनकिराने से इस शख्स की सूरत काफी हद तक मिलती जुलती है।

Home / world / Miscellenous World / रेस्त्रां में खाना खाने के लिए एक शख्स बना पूर्व प्रधानमंत्री, स्टाफ ने खिंचवाईं तस्वीरें, वीडियो वायरल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो