scriptब्रिटेन और यूरोपीय संघ के बीच हुई नए दौर की शुरुआत, पीएम जॉनसन ने की सभी से आगे बढ़ने की अपील | New round begins between Britain and European Union, PM Johnson appeals to all to move forward | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

ब्रिटेन और यूरोपीय संघ के बीच हुई नए दौर की शुरुआत, पीएम जॉनसन ने की सभी से आगे बढ़ने की अपील

पीएम जॉनसन ने देशवासियों से इस पल को संजोने की अपील की।
फिर से यूरोपीय यूनियन का बड़ा सहयोगी बना ब्रिटेन।

 

नई दिल्लीJan 01, 2021 / 01:49 pm

Dhirendra

boris johnson

पीएम जॉनसन ने एक स्वतंत्र व्यापारिक राष्ट्र के रूप में सभी से आगे बढ़ने की अपील की है।

नई दिल्ली। आज से 2021 की शुरुआत होते ही ब्रिटेन और यूरोपीय संघ ( ईयू ) के बीच ब्रेक्जिट ट्रांजिशन काल भी समाप्त हो गया है। साथ ही दोनों के बीच रिश्ते में एक नया दौर भी शुरू हो गया है। इस मौके पर ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपने संदेश में देशवासियों से इस क्षण को संजोने की अपील की। पीएम जॉनसन ने एक स्वतंत्र व्यापारिक राष्ट्र के रूप में एक नई यात्रा पर आगे बढ़ने को कहा।
BREXIT : यूरोपीय संघ से अलग होकर कैसे फंसा ब्रिटेन

चीनी समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक जॉनसन ने कहा है कि इस महान देश की नियति अब हमारे हाथों में मजबूती से है। हम इस जिम्मेदारी को एक मकसद के साथ और ब्रिटिश जनता के हितों के साथ लेते हैं। उन्होंने कहा कि 31 दिसंबर को रात 11 बजे हमारे देश के इतिहास में एक नई शुरुआत और यूरोपीय संघ के साथ सबसे बड़े सहयोगी के रूप में एक नया संबंध शुरू हुआ है। आखिरकार यह क्षण आ गया और हमें इसे संजोने की जरूरत है।

Home / world / Miscellenous World / ब्रिटेन और यूरोपीय संघ के बीच हुई नए दौर की शुरुआत, पीएम जॉनसन ने की सभी से आगे बढ़ने की अपील

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो