scriptउत्तर कोरिया ने दो अज्ञात हथियारों का परीक्षण किया | North korea tested two unknown weapons | Patrika News

उत्तर कोरिया ने दो अज्ञात हथियारों का परीक्षण किया

Published: Sep 10, 2019 01:44:20 pm

Submitted by:

Mohit Saxena

उत्तर कोरिया का मई से यह 10वां ऐसा प्रक्षेपण है,अगस्त में दो प्रक्षेपण किए गए थे
उत्तर कोरिया ने कम दूरी की बैलेस्टिक मिसाइलें प्रक्षेपित की थीं

kim jong

अमरीका के बाद अब रूस की गोद में क्यों बैठ रहे हैं किम जोंग-उन?

सियोल। उत्तर कोरिया ने मंगलवार को दक्षिण प्योंगान प्रांत से पूर्वी सागर की ओर दो अज्ञात हथियार प्रक्षेपित किए। दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ (जेसीएस) ने यह सूचना दी है। पूर्वी सागर को जापान सागर भी कहा जाता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हमारी सेना स्थिति पर नजर बनाए हुए है और सतर्क है।
मसूद अजहर के गुर्दे दे चुके हैं जवाब, अब भारत के खिलाफ साजिश करने वाला यह शख्स संभाल रहा जैश की जिम्मेदारी

किम को अमरीकी राष्ट्रपति का निजी पत्र मिला, ट्रंप के साहस को सराहा

इस बीच,अमरीका के एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने कहा कि वह स्थिति पर नजर बनाए हुए है और अपने सहयोगियों से सलाह ले रहा है। उत्तर कोरिया का मई से यह 10वां ऐसा प्रक्षेपण है। अगस्त में दो प्रक्षेपण किए गए थे।

बैलेस्टिक मिसाइलें प्रक्षेपित की थीं

अमरीका के एक अधिकारी के अनुसार उत्तर कोरिया ने कम दूरी के बैलेस्टिक मिसाइलें प्रक्षेपित की थीं और कहा था कि ये परीक्षण हाल ही में किए गए अन्य प्रक्षेपणों जैसे लग रहे थे। माना जा रहा है कि उत्तर कोरिया द्वारा इससे पहले चार राउंड कम दूरी की मिसाइलों के परीक्षण किए गए थे,जो संयुक्त राष्ट्र प्रस्तावों का उल्लंघन है।

विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो