scriptनार्वे की पीएम ने मोदी से की मुलाकात, आतंकवाद के मुद्दे पर सहयोग की अपील की | Norway PM calls on Modi, appeals for cooperation on the issue | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

नार्वे की पीएम ने मोदी से की मुलाकात, आतंकवाद के मुद्दे पर सहयोग की अपील की

सोलबर्ग ने कहा कि भारत और पाकिस्तान बड़े देश हैं और वे बगैर किसी बाहरी मदद के खुद ही द्विपक्षीय तनावों को कम कर सकते हैं

नई दिल्लीJan 08, 2019 / 03:52 pm

Mohit Saxena

norway

नार्वे की पीएम ने मोदी से की मुलाकात, आतंकवाद के मुद्दे पर सहयोग की अपील की

नई दिल्ली। नॉर्वे के प्रधानमंत्री एर्ना सोलबर्ग ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार, बहुपक्षीय निर्यात, नियंत्रण व्यवस्था और आतंकवाद जैसे मुद्दों पर सहयोग और सहमति पर चर्चा हुई। इससे पहले मीडिया से बातचीत के दौरान सोलबर्ग ने कहा कि भारत और पाकिस्तान बड़े देश हैं और वे बगैर किसी बाहरी मदद के खुद ही द्विपक्षीय तनावों को कम कर सकते हैं। दिल्ली में नार्वे के दूतावास में एक नए हरित परिसर का उद्घाटन करने के बाद उन्होंने यह बाते कहीं।
प्रक्रिया वार्ता के साझेदार देश ही तय करेंगे

न्होंने कहा कि अगर व्यापक वार्ता के लिए भारत और पाकिस्तान में कोई गतिविधि हो रही है तो अन्य देश मदद कर सकते हैं लेकिन उसकी प्रक्रिया वार्ता के साझेदार देश ही तय करेंगे। भारत में नियुक्त नॉर्वे के राजदूत निल्स रैगनर काम्सवाग ने बाद में एक ट्वीट में यह स्पष्ट किया कि सोलबर्ग ने भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थ बनने की पेशकश नहीं की है। जब सोलबर्ग से यह पूछा गया कि क्या कश्मीर घाटी में सैन्य समाधान संभव है, तो उन्होंने जवाब दिया कि वह व्यक्तिगत रूप से यह नहीं मानती कि सैन्य तरीके से समस्याओं का हल हो सकता है।
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर.

Home / world / Miscellenous World / नार्वे की पीएम ने मोदी से की मुलाकात, आतंकवाद के मुद्दे पर सहयोग की अपील की

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो