scriptदुनिया के सामने फिर खुली पाकिस्तान की पोल, स्ट्राइक के नाम पर दिखा रहा 2015 की तस्वीर | Pakistan's fake claim busted again pak media shows 2015 images after alleged strike | Patrika News

दुनिया के सामने फिर खुली पाकिस्तान की पोल, स्ट्राइक के नाम पर दिखा रहा 2015 की तस्वीर

Published: Feb 27, 2019 01:56:20 pm

Submitted by:

Shweta Singh

पाक ने भारतीय विमान पर हमले की झूठी तस्वीरें दिखाकर, तारीफ बटोरने की कोशिश की, जिसका जल्द ही पर्दाफाश हो गया।

imran khan

दुनिया के सामने फिर खुली पाकिस्तान की पोल, स्ट्राइक के नाम पर दिखा रहा 2016 की तस्वीर

नई दिल्ली। पाकिस्तान का झूठा चेहरा एक बार फिर दुनिया के सामने आ गया है। मंगलवार को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में भारतीय वायुसेना के एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान पूरी तरह से बौखला गया है। उसने भारतीय विमान पर हमले की झूठी तस्वीरें दिखाकर, तारीफ बटोरने की कोशिश की, जिसका जल्द ही पर्दाफाश हो गया।

आवाम और विपक्ष के निशाने पर आई सरकार

दरअसल पाक के लड़ाकू विमानों ने बुधवार को भारतीय वायु सीमा का उल्लंघन करने की कोशिश की। पाकिस्‍तानी वायुसेना का एक विमान राजौरी जिले के नौशेरा सेक्‍टर में रडार पर दिखते ही भारतीय वायुसेना एक्‍शन मोड में आ गई थी। हालांकि, भारत की कार्रवाई से अपने देश की आवाम और विपक्ष के निशाने पर आई इमरान खान सरकार झूठे दावे करने में जुटी है। पाक मीडिया में भारतीय विमान पर हमले की झूठी तस्वीरें और वीडियो फैलाई जा रही हैं।

alleged strike
तस्वीर 2015 की

इस तस्वीर को एक नजर में देखने के बाद कोई भी भारतीय फेक बता सकता है। दरअसल ये तस्वीरें एक-महीने नहीं बल्कि चार साल पुरानी हैं। ये तस्वीर उड़ीसा में क्रैश हुए एक जेट की हैं। उड़ीसा के मयूरभंज जिले में 3 जून 2015 को हुए एक एयरफोर्स के जेट के क्रैश की तस्वीर को
alleged strike
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो