scriptफिलीपींस में भूकंप के तेज झटके, 7.0 की तीव्रता मापी गई | Philippines earthquake strikes, magnitude 7.0 measured | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

फिलीपींस में भूकंप के तेज झटके, 7.0 की तीव्रता मापी गई

Highlights

भूकंप का केंद्र फिलीपींस से 210 किमी दूर पोंगडूइटान में रहा।
इंडोनेशिया 17 हजार द्वीपों का एक देश है और यहां करीब 130 सक्रिय ज्वालामुखी हैं।

Jan 21, 2021 / 08:49 pm

Mohit Saxena

earthquake

एक सप्ताह के अंदर तीसरी बार भूकंप के झटके।

पोंगडूइटान। फिलीपींस में गुरुवार को भूकंप के तेज झटके आए। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.0 मापी गई। यह भूकंप दोपहर 12:23 बजे आया। भूकंप का केंद्र फिलीपींस से 210 किमी दूर पोंगडूइटान में रहा।
क्रिकेटर और सांसद गौतम गंभीर ने राम मंदिर निर्माण के लिए दिया एक करोड़ का चंदा

इंडोनेशिया के सुलावेसी द्वीप पर एक सप्ताह पहले भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता भी 6.2 तक मांपी गई थी। इस दौरान कई मकानों को जमींदोज हो गए। इसके साथ सैकड़ों लोग घायल हो गए थे। शुक्रवार रात 1:28 बजे ये भूकंप इंडोनेशिया के सुलावेसी द्वीप पर आया। इसमें कई मकान जमींदोज हो गए। मलबे के नीचे बड़ी संख्या में लोग दब गए।
गौरतलब है कि इंडोनेशिया 17000 द्वीपों का एक देश है और यहां करीब 130 सक्रिय ज्वालामुखी हैं। यह प्रशांत में रिंग ऑफ फायर पर मौजूद है। ये भौगोलिक दृष्टी से अस्थिरता वाला बड़ा क्षेत्र है। यहां टेक्टोनिक प्लेटों के टकराव से नियमित भूकंप आते रहते हैं। इसके साथ ज्वालामुखी भी सक्रिय रहता है।

Home / world / Miscellenous World / फिलीपींस में भूकंप के तेज झटके, 7.0 की तीव्रता मापी गई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो