scriptजी-20 शिखर सम्मेलन: प्रधानमंत्री मोदी ने सऊदी क्राउन प्रिंस और यूएन महासचिव एंटोनियो ग्युटेरेस से मुलाकात की | PM Modi Meets Saudi Crown Prince and UN G.Secretary in G-20 Summit | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

जी-20 शिखर सम्मेलन: प्रधानमंत्री मोदी ने सऊदी क्राउन प्रिंस और यूएन महासचिव एंटोनियो ग्युटेरेस से मुलाकात की

जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने अर्जेंटीना के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो ग्युटेरेस से मुलाकात की

नई दिल्लीNov 30, 2018 / 09:30 am

Siddharth Priyadarshi

PM Modi

जी-20 शिखर सम्मेलन: प्रधानमंत्री मोदी ने सऊदी क्राउन प्रिंस और यूएन महासचिव एंटोनियो ग्युटेरेस से मुलाकात की

ब्यूनस आयर्स। जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने अर्जेंटीना के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ बातचीत की। बाद में प्रधानमंत्री ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो ग्युटेरेस से मुलाकात की। बता दें कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो ग्युटेरेस की दो महीने में दूसरी बार प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात हुई है।
पीएम मोदी ने अर्जेंटीना में ‘योग फॉर पीस’ कार्यक्रम में शिरकत की, ‘जय हिंद’ के नारे से हुआ स्वागत

सऊदी क्राउन प्रिंस से मिले पीएम मोदी

जी20 शिखर सम्मेलन के साये में पीएम मोदी ने सऊदी प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात की। दोनो नेताओं के बीच भारत-सऊदी अरब संबंधों के कई पहलुओं पर चर्चा हुई। दोनों नेताओं ने और आर्थिक, सांस्कृतिक और ऊर्जा संबंधों को और बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री मोदी ने सऊदी प्रिंस के साथ अपनी मुलाकत को बेहद फलदायक बताते हुए ट्वीट किया। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्यूनस आयर्स में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान सऊदी अरब क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात की और उन्होंने आर्थिक, सांस्कृतिक और ऊर्जा संबंधों को आगे बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। दोनों पक्षों ने प्रौद्योगिकी, नवीकरणीय ऊर्जा और खाद्य सुरक्षा में निवेश बढ़ाने पर भी चर्चा की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रविेश कुमार ने ट्वीट कर कहा कि मुलाकात से भारत और सऊदी अरब अपने रणनीतिक संबंधों को पहले से अधिक मजबूत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हाल के वर्षों में, सऊदी अरब साम्राज्य भारत का एक मूल्यवान साझेदार रहा है।

मालदीव में भारतीय सेना की तैनाती नहीं, विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद का मीडिया रिपोर्टों से इंकार

संयुक्त राष्ट्र महासचिव से हुई मुलाकात

बाद में प्रधानमंत्री ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो ग्युटेरेस से मुलाकात की। बैठक में दोनों नेताओं के बीच जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर चर्चा हुई। बता दें कि जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर दोनों देशों के बीच सीओपी 24 पोलैंड में एक सप्ताह बाद आयोजित होने वाला है। पीएमओ के सूत्रों ने कहा, “यह मुलाकात उस सम्मान को दर्शाती है, जिसमें वैश्विक महत्व के मुद्दों पर नेतृत्व करने के लिए प्रधानमंत्री के प्रयासों को दुनिया भर में पहचाना गया है।” बता दें कि दो दिवसीय 13वें जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी ,डोनाल्ड ट्रंप और शिन्जो आबे के साथ रणनीतिक भारत-प्रशांत क्षेत्र पर एक त्रिपक्षीय बैठक करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी इस कार्यक्रम के दौरान चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और जर्मन चांसलर एंजेला मार्केल से भी मिलेंगे।

Home / world / Miscellenous World / जी-20 शिखर सम्मेलन: प्रधानमंत्री मोदी ने सऊदी क्राउन प्रिंस और यूएन महासचिव एंटोनियो ग्युटेरेस से मुलाकात की

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो