scriptरविवार को 900 साल बाद बना तिथि का एक दुर्लभ संयोग, जानें क्या है इस तारीख की खासियत | Portland Professor tells uniquness of date 02022020 happens in 900 years | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

रविवार को 900 साल बाद बना तिथि का एक दुर्लभ संयोग, जानें क्या है इस तारीख की खासियत

इस प्रकार की तारीख अब 101 साल बाद आएगी
अंतिम संयोग 900 साल से भी पहले 11/11/1111 को पड़ा था

नई दिल्लीFeb 02, 2020 / 03:37 pm

Shweta Singh

february 022020

february 022020

नई दिल्ली। रविवार 2 फरवरी ( 2 February ) को सुपर बाउल (Super Bowl) और ग्राउंहॉग डे के साथ-साथ एक और दुर्लभ संयोग बन रहा है। इस दिन दुर्लभ तिथि का योग भी बन रहा है। यूनिवर्सिटी ऑफ पोर्टलैंड के एक प्रोफेसर ने यह जानकारी दी है। प्रोफेसर अजीज इनान ने बताया, ‘पेलिंड्रोम (Palindrome Sequence) आगे और पीछे से पढ़कर एक समान लगने वाला, तारीखें कई प्रकार से आम तौर पर सामान्य होती हैं, वहीं दो फरवरी, 2020 (02/02/2020) को मल्टीपल तरीके से लिखते हैं तो आगे या पीछे से पढ़ने पर यह यूनिक लगती है।’

यह बहुत दुर्लभ है

इनान ने मीडिया से बातचीत में बताया, ‘यह बहुत दुर्लभ है, इसलिए हम इसे अपने जीवनकाल में देखकर बहुत खुशकिस्मत हैं।’ इसे आठ अंकों के पेलिंड्रोम के रूप में भी देख सकते हैं। जैसे 02022020। अन्य प्रकार के पेलिंड्रोम में 1-10-2011 या 9-10-19 भी हो सकते हैं।

यह अंतरराष्ट्रीय पेलिंड्रोम

लेकिन इनान के अनुसार, यह हर तरह से सुसंगत है, चाहे इसे महीना-दिन-साल के क्रम में लिखें या दिन-महीना-साल के क्रम में लिखें। कई देशों में अलग-अलग क्रम में तारीखें लिखी जाती हैं, इसीलिए रविवार की तारीख और भी ज्यादा दुर्लभ मानी जा रही है और यह अंतरराष्ट्रीय पेलिंड्रोम है।

इस प्रकार की तारीख अब 101 साल बाद आएगी और उसके बाद आपको तीन मार्च, 3030 तक का इंतजार करना पड़ेगा। इनान की गणना के अनुसार, इससे पहले ऐसा अंतिम संयोग 900 साल से भी पहले 11/11/1111 को पड़ा था।

Home / world / Miscellenous World / रविवार को 900 साल बाद बना तिथि का एक दुर्लभ संयोग, जानें क्या है इस तारीख की खासियत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो