विश्‍व की अन्‍य खबरें

Quad Meet: ऑस्ट्रेलिया और जापान के मंत्रियों से विदेश मंत्री जयशंकर ने की द्विपक्षीय वार्ता, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

HIGHLIGHTS

Quad Meet 2020: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ( Foreign Minister S. Jaishankar ) ने बुधवार को जापान और ऑस्ट्रेलिया के अपने समकक्ष से मुलाकात कर द्विपक्षीय वार्ता की।
ऑस्ट्रेलिया की प्रतिनिधि मारिस पायने और जापान के विदेश मंत्री तोशिमित्सु मोतेगी के साथ एस. जयशंकर ने द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर गहनता से चर्चा की।

नई दिल्लीOct 07, 2020 / 03:13 pm

Anil Kumar

Quad meet: Foreign Minister Jaishankar Holds Bilateral Talks With Ministers of Australia And Japan

टोक्यो। जापान की राजधानी टोक्यो में आयोजित क्वाड सम्मेलन ( Quad Meeting 2020 ) में भारत के विदेश मंत्री एस. जयसंकर ने हिस्सा लिया। इस सम्मेलन से इतर एस. जयशंकर ने बुधवार को जापान और ऑस्ट्रेलिया के अपने समकक्ष से मुलाकात कर द्विपक्षीय वार्ता की।

ऑस्ट्रेलिया की प्रतिनिधि मारिस पायने और जापान के विदेश मंत्री तोशिमित्सु मोतेगी के साथ एस. जयशंकर ( Foreign Minister S. Jaishankar ) ने द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर गहनता से चर्चा की।

Quad Meet 2020: चीन के खिलाफ मोर्चाबंदी की तैयारी पुख्ता, ‘क्वाड’ समूह के देश आएंगे एक साथ

मारिस पायने के साथ बैठक करने के बाद एस. जयशंकर ने एक ट्वीट करते हुए कहा कि हमारे मित्र के साथ मुलाकात काफी अच्छी रही। दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच वर्चुअल शिखर सम्मेलन के बाद द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा की गई। वैश्विक मामलों और क्षेत्रीय मुद्दों में हमारे सहयोग के विस्तार पर भी चर्चा हुई। साथ ही बहुपक्षीय मंचों में एक साथ अधिक निकटता से मिलकर काम करेंगे।

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ऑस्ट्रेलिया के आलाव जापान के विदेश मंत्री तोशिमित्सु मोतेगी से भी द्विपक्षीय वार्ता की। बैठक के बाद जयशंकर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बैठक में तोशिमित्सु मोतेगी को उनके जन्मदिन की बधाई दी और जापान के साथ बातचीत में विनिर्माण, कौशल, बुनियादी ढांचे, आईसीटी और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई।

https://twitter.com/MarisePayne?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/moteging?ref_src=twsrc%5Etfw

इन अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ट्वीट करते हुए बताया कि दोनों देशों के साथ अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान संयुक्त राष्ट्र सुधार से संबंधित वैश्विक स्थिति और विकास की समीक्षा की गई। साथ ही भारत-प्रशांत समुद्री इलाके में स्थिरता, सुरक्षा और समृद्धि के लिए साझी प्रतिबद्धता पर भी बातचीत हुई।

उन्होंने बताया कि साइबर सुरक्षा को लेकर भी मंथन किया गया। दोनों मंत्रियों ने मजबूत, लचीला और मजबूत साइबर सिस्टम की आवश्यकता पर जोर दिया। इसके लिए साइबर सुरक्षा समझौते के पत्र को अंतिम रूप देने का भी स्वागत किया।

Quad Meet 2020: टोक्यो में जयशंकर-पोम्पियो की हुई मुलाकात, दोनों देशों के बीच साझेदारी पर खुशी जाहिर की

दोनों देशों ने अनुसंधान, विकास, सुरक्षा, क्रिटिकल इनफॉर्मेशन इंफ्रास्ट्रक्चर, 5जी, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे तमाम अन्य क्षेत्रों में आपसी सहयोग को बढ़ाने और दृढ़ता से आगे बढ़ने पर भी सहमति जताई है।

चार देशों का समूह है ‘क्वाड’

आपको बता दें कि क्वाडिलैटरल यानी ‘क्वाड’ समूह में चार देश ( भारत, अमरीका, ऑस्ट्रेलिया और जापान ) शामिल हैं। इसमें शामिल चारों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच बैठक की जाती है और कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जाती है।

क्वाड समूह का मुख्य उद्देश्य एशिया-प्रशांत क्षेत्र ( Asia Pacific Region ) में शांति की स्थापना और शक्ति का संतुलन बनाना है। हिंद-प्रशांत क्षेत्र में लगातार चीन बढ़ती आक्रमकता के खिलाफ चारों देशों ने घेराबंदी करनी शुरू कर दी है। इससे पहले मंगलवार को अमरीकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो से एस. जयशंकर ने मुलाकात की थी। दोनों के बीच भारत-चीन में चल रहे तनाव समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई थी।

Home / world / Miscellenous World / Quad Meet: ऑस्ट्रेलिया और जापान के मंत्रियों से विदेश मंत्री जयशंकर ने की द्विपक्षीय वार्ता, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.