scriptरूस में कोरोना का कहर, एक दिन में रिकॉर्ड 8217 नए मामले दर्ज | Russia registers 8,217 COVID-19 cases in past 24 hours | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

रूस में कोरोना का कहर, एक दिन में रिकॉर्ड 8217 नए मामले दर्ज

रूस में पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड संख्या में कोरोना संक्रमण के 8,217 नए मामले सामने आए है, 355 लोगों की मौत हुई।

नई दिल्लीMay 12, 2021 / 05:12 pm

Anil Kumar

coronavirus.jpg

,,

मॉस्को। कोरोना महामारी के प्रकोप से पूरी दुनिया जूझ रही है। हर दिन लाखों की संख्या नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं तो वहीं हजारों लोगों की मौत हो रही है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए दुनियाभर में टीकाकरण अभियान को भी तेजी के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है।

इस बीच रूस में कोरोना का विस्फोट देखने को मिला है। रूस में पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड संख्या में कोरोना संक्रमण के नए मामले दर्ज किए गए हैं। जानकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटों में रूस में कोरोना के 8,217 नए मामले सामने आए है, जबकि एक दिन पहले 8,115 दर्ज किए गए थे। इसके साथ ही रूस में अब तक कोरोना संक्रमण से कुल 4,905,059 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें
-

जिन्हें है Corona से सबसे अधिक है खतरा, उन्हें ही नहीं मिल सकती Russian Vaccine!

बुधवार को रूसी अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 8,217 नए मामलों की पुष्टि हुई है। राजधानी मास्को में सबसे अधिक 2,718 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए, जबकि पिछले दिन 2,628 दर्ज किया गया था।

राजधानी मास्को के अलावा पीटर्सबर्ग में 734 मामले सामने आए, जबकि एक दिन पहले 717 नए मामले दर्ज किए गए थे। जहां तक कोरोना से मरने की बात करें तो पिछले 24 घंटों में 355 मरीजों ने जान गंवाई है। एक दिन पहले 329 लोगों की मौत हुई थी। इसके साथ ही रूस में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 114,331 हो गई है। जहां तक रिकवरी की बात करें तो इसी समयावधि में 8,614 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं, जो कि एक दिन पहले 7,009 मरीज ठीक हुए थे। इसके साथ ही अब तक 4,518,529 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x818j3d

44 देशों में फैला कोविड-19 का B.1.617 वेरिएंट

आपको बता दें कि भारत में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) ने बुधवार को बताया कि भारत कोविड-19 का B.1.617 वेरिएंट की वजह से तेजी से मामले बढ़ रहे हैं। ये वेरिएंट न सिर्फ भारत में बल्कि दुनिया भर के दर्जनों देशों में पहुंच गया है।

यह भी पढ़ें
-

World Corona Update: दुनिया में हर दिन 12 हजार से अधिक की हो रही मौत, मरने वालों की संख्या 30 लाख पार

संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी के मुताबिक, कोविड-19 का B.1.617 वेरिएंट पहली बार भारत में अक्टूबर में पाया गया था। अब तक ये वेरिएंट 44 देशों में पाया गया है। WHO ने बुधवार को बताया कि B.1.617 वेरिएंट मूल वायरस की तुलना में ज्यादा आसानी और तेजी से प्रसारित होता है और यही वजह है कि भारत में कोरोना संक्रमण के मामले और इससे होने वाली मौतों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x818exz

Home / world / Miscellenous World / रूस में कोरोना का कहर, एक दिन में रिकॉर्ड 8217 नए मामले दर्ज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो