scriptWorld Corona Update: दुनिया में हर दिन 12 हजार से अधिक की हो रही मौत, मरने वालों की संख्या 30 लाख पार | World Corona Update: death toll crosses 3 million, more than 12 thousand deaths every day in world | Patrika News

World Corona Update: दुनिया में हर दिन 12 हजार से अधिक की हो रही मौत, मरने वालों की संख्या 30 लाख पार

locationनई दिल्लीPublished: Apr 17, 2021 08:24:17 pm

Submitted by:

Anil Kumar

Coronavirus World Update: पूरी दुनिया में अब तक 140,068,545 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 3,002,053 लोगों की मौत हो चुकी है।

Korba Corona News

कोरबा में एक्टिव मरीज 8 हजार के करीब, पांच दिन में ही आए साढ़े पांच हजार केस

नई दिल्ली। कोरोना महामारी से पूरी दुनिया जूझ रही है और अब एक साल बाद भी हालात सुधरने के बजाए अधिक खराब होते जा रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि वैश्विक स्तर पर कोरोना के बढ़ते नए मामले चिंता बढ़ा रहे हैं। यह महामारी लंबे समय तक रहने वाली है।

दुनिया में हर दिन लाखों की तादात में नए मामले सामने आ रहे हैं, तो वहीं हजारों लोगों की मौत हो रही है। पूरी दुनिया में औसतन हर दिन 12 हजार से अधिक लोगों की जान जा रही है। वर्तमान स्थिति में ब्राजील, भारत और फ्रांस जैसे देशों में कोरोना ने कहर बरपा रखा है। इन देशों में हर दिन हजारों लोगों की मौत रही है। इसके साथ ही अब पूरी दुनिया में कोरोना से मरने वालों की संख्या 30 लाख पार हो गई है, जबकि संक्रमितों का आंकड़ा 14 करोड़ से अधिक हो गया है।

यह भी पढ़ें
-

ब्राजील-मैक्सिको में कोरोना का कहर, बीते 24 घंटों में 2100 से अधिक की मौत से मचा हड़कंप


बीते दो महीने की बात करें तो पूरी दुनिया में कोरोना के नए मामलों में हर सप्ताह तकरीबन दोगुनी दर से बढ़ोतरी हुई है। पिछले सप्ताह पूरे विश्व में 45 लाख से अधिक नए मामले दर्ज किए गए थे। बता दें कि पूरी दुनिया में 140,068,545 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 3,002,053 लोगों की मौत हो चुकी है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x80oque

हर दिन 12 हजार से अधिक की हो रही है मौत

आपको बता दें कि दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के हर दिन लाखों मामले सामने आ रहे हैं, जबकि हजारों लोगों की मौत हो रही है। जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार, शनिवार की सुबह दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 140,068,545 हो गई।

वहीं, मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 3,002,053 हो गया है। औसतन हर दिन पूरे विश्व में 12 हजार से अधिक लोगों की मौत हो रही है, जबकि सात लाख से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं।

लंबे समय तक रहेगी कोरोना महामारी

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए अभी हाल ही में एक बयान में कहा था कि लंबे समय तक ये महामारी रहेगी। WHO प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेबरेसस ने कहा था कि वैश्विक स्तर पर कोरोना के बढ़ते नए मामले चिंता बढ़ा रहे हैं। यह महामारी लंबे समय तक रहने वाली है।

यह भी पढ़ें
-

Coronavirus: इन 13 प्रदेशों में काबू में हैं हालात, आपको भी निभानी होगी जिम्मेदारी

उन्होंने कहा था कि अमरीका कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित है। अमरीका में कोरोना से अब तक 31,568,398 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 566,251 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों की संख्या के आधार पर अमरीका के बाद ब्राजील, मेक्सिको और फिर भारत व ब्रिटेन का नंबर आता है।

ये हैं दुनिया के सबसे अधिक प्रभावित देश

देश का नामसंक्रमितों की संख्यामरने वालों की संख्या
अमरीका31,568,398566,251
भारत14,526,609175,649
ब्राजील13,832,455368,749
फ्रांस5,285,307 100,563
रूस4,640,537103,451
ब्रिटेन4,398,907127,472
तुर्की4,150,039 35,320
इटली3,842,079 116,366
स्पेन3,407,283 76,981
जर्मनी3,134,10879,897
https://www.dailymotion.com/embed/video/x80opnz
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो