बीते 24 घंटों में शनिवार को कोरोना के 89 हजार से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि इस दौरान 714 लोगों की जान चली गई। कोरोना संक्रमण के दूसरी लहर से सबसे अधिक महाराष्ट्र राज्य प्रभावित है। महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में 47 हजार से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि अच्छी बात ये है कि इस 24 घंटे के दरमियान 13 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है।
वैज्ञानिकों का दावा, देश में जल्द चरम पर पहुंच सकती है कोरोना की नई लहर
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण की वजह से 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एक भी मौत नहीं हुई है। जिन राज्यों में एक भी मौत नहीं हुई उनमें ओडिशा, असम, लद्दाख, दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव, नगालैंड, मेघालय, मणिपुर, त्रिपुरा, सिक्किम, लक्षद्वीप, मिजोरम, अंडमान निकोबार द्वीप समूह और अरुणाचल प्रदेश शामिल हैं।
#Unite2FightCorona
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) April 3, 2021
714 deaths were reported in the last 24 hours.
Six States account for 85.85% of the new deaths. pic.twitter.com/8FFfIwkJwl
ये आठ राज्य सबसे अधिक प्रभावित
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश के आठ राज्यों में कोरोना संक्रमण के दूसरी लहर का सबसे अधिक प्रभाव पड़ा है। जिन आठ राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है उनमें महाराष्ट्र सबसे उपर है। इसके अलावा बाकी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेश में दिल्ली, पंजाब, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, तमिलनाडु शामिल हैं।
देश भर में शनिवार को दर्ज किए गए संक्रमण के कुल मामलों में से 81.42 फीसदी मरीज इन आठ राज्यों में पाए गए हैं। देश में सक्रिय मरीजों की संख्या अब बढ़कर 6,58,909 हो गई है, जो कि कुल मामलों का 5.32 प्रतिशत है। कोरोना संक्रमण के 77.3 प्रतिशत सक्रिय मामले सिर्फ पांच राज्यों में ही दर्ज किए गए हैं। इनमें महाराष्ट्र, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, केरल और पंजाब शामिल है।
AIIMS के प्रोफेसर ने बताया कोरोना केसों में बढ़ोतरी का कारण, अपनाने होंगे ये उपाय
वहीं, दूसरी तरफ शनिवार को मरने वालों की कुल संख्या में 86 फीसदी (85.85 फीसदी) सिर्फ पांच राज्यों में ही दर्ज किए गए। इनमें महाराष्ट्र (481), पंजाब (57), छत्तीसगढ़ (43), उत्तर प्रदेश (16) और मध्य प्रदेश (16) शामिल हैं।
बता दें कि भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 1,23,92,260 हो गई है, जबकि मरने वालों का आंकड़ा 1,64,110 पहुंच चुका है। वहीं टीकाकरण की बात करें तो अब तक कोरोना वैक्सीन की 7,30,54,295 डोज (पहली और दूसरी) 99,72,706 लोगों को लगाया जा चुका है।