महाराष्ट्र में 47 हजार से ज्यादा कोरोना केस, CM उद्धव ठाकरे ने दिए लॉकडाउन के संकेत
People in states like Delhi and Maharashtra are not following #COVID19 protocols properly, due to which surge in the cases can be seen there. Eligible people should come forward and take the vaccine, which is totally safe: Sanjeev Sinha, Prof, Dept of Medicine, AIIMS, New Delhi pic.twitter.com/y7mKf2ZlgC
— ANI (@ANI) April 3, 2021
आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को 3,594 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गए। राष्ट्रीय राजधानी में यह इस साल एक दिन में सामने आए सबसे अधिक मामले हैं। जबकि महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 47 हजार के पार चला गया। जिसको लेकर सीएम उद्धव ठाकरे ने चिंता जताई है।