नई दिल्लीPublished: Apr 03, 2021 04:12:05 pm
Mohit sharma
दिल्ली और महाराष्ट्र जैसे राज्यों के लोग कोरोना प्रोटोकॉल को पूरी तरह से फोलो नहीं कर रहे हैं
नई दिल्ली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर संजीव सिन्हा ने कहा कि दिल्ली और महाराष्ट्र जैसे राज्यों के लोग कोरोना प्रोटोकॉल को पूरी तरह से फोलो नहीं कर रहे हैं। यही वजह है कि इन राज्यों में कोरोना केसों में उछाल देखने को मिल रहा है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो भी वैक्सीन लगवाने के योग्य वो आगे आकर टीका जरूर लगवाए। सिन्हा ने कहा कि वैक्सीन से घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। यह पूरी तरह से सुरक्षित और असरदार है।