नई दिल्लीPublished: Apr 02, 2021 09:50:02 pm
Mohit sharma
महाराष्ट्र मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि कोरोना के वर्तमान हालातों की वजह से लोग सहमे हुए हैं।
नई दिल्ली। महाराष्ट्र में लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एक बार फिर लॉकडाउन लगाने के संकेत दिए हैं। सीएम ठाकरे ने कहा कि अगर राज्य में कोरोना वायरस की वर्तमान स्थिति बनी रहती है तो मैं लॉकडाउन लगाने की संभावनाओं से इनकार नहीं कर सकता। सीएम ठाकरे ने कहा कि कोरोना के वर्तमान हालातों की वजह से लोग सहमे हुए हैं। वहीं महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 47,827 को रिकॉर्ड गए हैं। जबकि 202 की कोरोना की वजह से मौत हो गई है।