बेकाबू कोरोना: पुणे में अगले 7 दिनों तक होटल, सिनेमा व रेस्टोरेंट बंद, जानिए कब से लागू होगा फैसला?
I cannot rule out imposing a lockdown if the current COVID19 situation prevails. People have become complacent: Maharashtra CM Uddhav Thackeray pic.twitter.com/1pPr9ahDwm
— ANI (@ANI) April 2, 2021
कोरोना का खौफ: CM केजरीवाल के आवास पर इमरजेंसी बैठक शुरू, बड़े कदम की तैयारी!
सीएम ठाकरे ने कहा कि अब तक हम कोरोना वायरस की 65 लाख डोज दे चुके हैं। जिसमें से तीन लाख वैक्सीन की खुराक तो कल यानी गुरुवार को ही दी गई। लेकिन चिंता की बात यह है कि कुछ लोग टीकाकरण के बाद भी संक्रमित हो रहे हैं। इसका सबसे बड़ा कारण उनकी लापरवाही व मास्क आदि न पहनना भी है। ठाकरे ने कहा कि अगर राज्य में कोरोना की स्थिति और अधिक बिगड़ी तो हेल्थ सर्विस के बुनियादी ढांचे में कमी देखने को मिल सकती है।