नई दिल्लीPublished: Apr 02, 2021 04:43:38 pm
Mohit sharma
दिल्ली में कोरोना वायरस के हालातों को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने निवास पर आपात बैठक बुलाई है
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तेजी से बढ़ते जा रहे कोरोना के मामले को देखते हुए दिल्ली सरकार हरकत में आ गई है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने निवास पर आपात बैठक बुलाई है। बैठक में शामिल होने के लिए स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, स्वास्थ्य विभाग समेत अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास पर पहुंच गए हैं। माना जा रहा है कि इस दौरान सीएम केजरीवाल दिल्ली में कोरोना के मौजूदा हालात और उससे निपटने के उपायों की समीक्षा करेंगे।