नई दिल्लीPublished: Apr 01, 2021 10:27:18 pm
Mohit sharma
महाराष्ट्र में 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 43,183 केस सामने आए हैं
नई दिल्ली। महाराष्ट्र में पूरी सख्ती के बावजूद कोरोना वायरस का संक्रमण थमता नजर नहीं आ रहा। इसी का परिणाम है कि राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो महाराष्ट्र में कोरोना के 43,183 केस सामने आए हैं। जबकि 249 लोग इस खतरनाक वायरस की भेंट चढ़ गए। हालांकि राहत की बात यह है कि 32,641 लोग कोविड-19 को मात देकर हॉस्पिटल से अपने घरों को लौटे हैं।