scriptऑस्ट्रेलिया में विदेशी मजदूरों के वेतन भुगतान में हो रही है धांधली, रिपोर्ट में हुआ खुलासा | shocking report reveals conditions of temporary labours in australia | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

ऑस्ट्रेलिया में विदेशी मजदूरों के वेतन भुगतान में हो रही है धांधली, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

‘साइलेंट वेज थेफ्ट’ शीर्षक वाले अध्ययन में ये खुलासा हुआ है।

Oct 29, 2018 / 05:40 pm

Shweta Singh

australia

ऑस्ट्रेलिया में विदेशी मजदूरों के वेतन भुगतान में हो रही है धांधली, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया से एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि ऑस्ट्रेलिया विदेशों के अस्थायी मजदूरों के वेतन भुगतान के मामले में ‘दंड से मुक्ति की संस्कृति’ को अपनाए हुए है। अस्थायी मजदूर अपने वीजा खोने के डर से भुगतान में होने वाले दुर्व्यवहार के बारे में शिकायत नहीं करते।

‘साइलेंट वेज थेफ्ट’ शीर्षक वाली रिपोर्ट में खुलासा

सोमवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है। न्यू साउथ वेल्स विश्वविद्यालय शिक्षक बैस्सिना फार्बेनब्लम ने कहा, ‘बेशर्म नियोक्ताओं द्वारा आव्रजक मजदूरों का उत्पीड़न जारी है क्योंकि वे जानते हैं कि यह लोग शिकायत नहीं करेंगे।’ बताया जा रहा है कि ‘साइलेंट वेज थेफ्ट’ शीर्षक वाले अध्ययन में खुलासा हुआ है कि ऑस्ट्रेलिया में 10 फीसदी से भी कम अंतरराष्ट्रीय छात्र और बैकपैकर्स उन्हें नहीं दिया गया मेहनताना प्राप्त कर सकते हैं अगर वे इस बात को लेकर जागरूक हों कि उन्हें कानून में तय से कम का भुगतान किया जा रहा है।

ऑस्ट्रेलिया में कम भुगतान वाले मजदूरों की संख्या अधिक

फार्बेनब्लम ने कहा कि इस अध्ययन में पुष्टि हुई है कि ऑस्ट्रेलिया में बहुत कम भुगतान किए जाने वाले आव्रजक मजदूरों की एक विशाल संख्या है। अध्ययन में 107 देशों से आए 4,300 विदेशी अस्थायी मजदूरों का साक्षात्कार लिया गया है।

Home / world / Miscellenous World / ऑस्ट्रेलिया में विदेशी मजदूरों के वेतन भुगतान में हो रही है धांधली, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो