scriptद्विपक्षीय वार्ता से कश्मीर मसले का हल निकालें: यूरोपीय यूनियन | Solve Kashmir issue through bilateral talks: EU | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

द्विपक्षीय वार्ता से कश्मीर मसले का हल निकालें: यूरोपीय यूनियन

कश्मीर विवाद के कारण क्षेत्र में अस्थिरता और असुरक्षा की स्थिति पैदा हुई
ईयू ने कश्मीर और क्षेत्र में तनाव बढ़ाने से बचने को कहा

Aug 09, 2019 / 01:56 pm

Mohit Saxena

modi
ब्रसेल्स। यूरोपीय संघ (ईयू) ने कश्मीर मसले पर भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक समाधान तलाशने की बात कही है। उसने द्विपक्षीय बातचीत से हल निकाले को कहा है। उसने कहा है कि विवाद का स्थायी समाधान करने के लिए यही एकमात्र रास्ता है। यूरोपीय संघ ने कहा कि इस विवाद के कारण क्षेत्र में अस्थिरता और असुरक्षा की स्थिति पैदा हुई है।
तालिबान ने पाकिस्तान को दिया दो टूक जवाब, कश्मीर से उसका कोई लेनादेना नहीं

यूरोपीय संघ के विदेश मामलों और सुरक्षा नीति की उच्च प्रतिनिधि फेडेरिका मोघेरिनी ने भारत के विदेश मंत्री एस.जयशंकर और पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी से फोन पर बातचीत करने के बाद एक बयान जारी किया। मोघेरिनी के अनुसार दोनों से फोन पर बातचीत में उन्होंने कश्मीर और क्षेत्र में तनाव बढ़ाने से बचने को कहा है। इस क्षेत्र में शांति बनाने के महत्व पर चर्चा की। ईयू की विदेशी नीति की प्रमुख ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच राजनयिक चैनलों से इसे समाप्त करना महत्वपूर्ण है।
विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Home / world / Miscellenous World / द्विपक्षीय वार्ता से कश्मीर मसले का हल निकालें: यूरोपीय यूनियन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो