scriptदक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा को कोर्ट की अवमानना मामले में 15 माह की सजा | South Africa former president Jacob Zuma sentenced 15 Months in jail | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा को कोर्ट की अवमानना मामले में 15 माह की सजा

जैकब जुमा के भारत में सहारनपुर के गुप्ता बंधुओं से भी रिश्ते बताए गए हैं। इनके खिलाफ दक्षिण अफ्रीका में भ्रष्टाचार को लेकर जांच चल रही है।

Jun 30, 2021 / 01:03 am

Mohit Saxena

jacob zuma

jacob zuma

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के उच्चतम न्यायालय ने देश के पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा को अदालत की अवमानना के मामले में मंगलवार को 15 माह की कैद की सजा सुनाई है।

जैकब जुमा के भारत में सहारनपुर के गुप्ता बंधुओं से भी रिश्ते बताए गए हैं। इनके खिलाफ दक्षिण अफ्रीका में भ्रष्टाचार को लेकर जांच चल रही है। पचास अरब रैंड के भ्रष्टाचार के मामले में जुमा मुख्य आरोपी रहे हैं। इसमें तीन गुप्ता बंधु भी शामिल हैं। गुप्ता बंधुओं से उनकी खास निकटता बताई जाती है। गुप्ता बंधुओं पर आरोप है कि जुमा के दो पुत्रों को कथित तौर पर फायदा पहुंचाया।

यह भी पढ़ें

Sputnik V: रूसी वैक्सीन की लॉचिंग में क्यों हो रही देरी? डॉ. रेड्डीज ने बताया कारण

आयोग के समक्ष पेश होने में विफल रहे

अपने कार्यकाल के समय भ्रष्टाचार के आरोप की जांच कर रहे आयोग के समक्ष पेश होने में विफल रहने को लेकर उच्चतम न्यायालय ने उन्हें अवमानना का दोषी ठहराया है। 79 वर्षीय जुमा पर 2009 से 2018 के समय करीब नौ वर्ष तक पद पर रहते हुए सरकारी राजस्व में लूट का आरोप है। जुमा सुनवाई के दौरान अदालत में नहीं पहुंचे। उन्हें थाने में आत्मसमर्पण के लिए पांच दिनों का समय दिया गया।

जुमा को दो वर्ष कैद की सजा दी जाए

यदि वे आत्मसमर्पण नहीं करते हैं तो उनकी गिरफ्तारी का आदेश देना होगा। कोर्ट के अनुसार उनकी सजा निलंबित नहीं की जा सकती है। कई संस्थानों में भ्रष्टाचार और रिश्वत के आरोपों से घिरे होने के कारण आयोग ने कहा कि जुमा को दो वर्ष कैद की सजा दी जाए।

यह भी पढ़ें

लादेन को ‘शहीद’ बताने वाले पाक पीएम के बयान पर सूचना मंत्री ने दी सफाई

जुमा के बयानों को विचित्र बताया

जुमा ने बार-बार कहा है कि आयोग के साथ सहयोग की बजाय वह जेल जाएंगे। संवैधानिक कोर्ट की न्यायमूर्ति सिसी खाम्पेपे ने मंगलवार की सुबह दिए फैसले में उन्होंने जुमा के बयानों को विचित्र और बर्दाश्त न करने वाला बताया है। न्यायाधीश खाम्पेपे के अनुसार कोर्ट इस निष्कर्ष पर पहुंची है कि जुमा अदालत की अवमानना के दोषी हैं।

Home / world / Miscellenous World / दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा को कोर्ट की अवमानना मामले में 15 माह की सजा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो