scriptTwitter ने आतंकी संगठन IS से जुड़े 1,25,000 अकाउंट बंद किए | Twitter Closed 125000 Accounts Linked To ISIS | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

Twitter ने आतंकी संगठन IS से जुड़े 1,25,000 अकाउंट बंद किए

एक रिपोर्ट के अनुसार 2014 में तीन माह के अंदर इस्लामिक स्टेट ने कम से कम 46,000 एक्टिव Twitter अकाउंट बनाए गए

Feb 06, 2016 / 02:42 pm

Rakesh Mishra

Twitter

Twitter

सैन फ्रांसिस्क। माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitterके मालिकान की ओर से कहा गया कि वे 2015 के मध्य से अब तक ऐसे 1,25,000 ट्विटर अकाउंट बंद कर चुके हैं, जिनके पृथम दृष्टया कुख्यात आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से जुड़े होने की आशंका थी।

50 करोड़ से ज्यादा हैं Twitterके यूजर्स
Twitter के दुनियाभर में 50 करोड़ से अधिक यूजर्स हैं। इसके मालिकान की ओर से एक Tweet में कहा गया कि इसकी पॉलिसी आतंकवाद को बढ़ावा देने या इसका प्रचार-प्रसार करने के लिए ट्विटर के इस्तेमाल की अनुमति नहीं देती है। 2015 में वाशिंगटन डीसी के थिंक टैंक ब्रुकिंग्स इंस्टीट्यूशन की ओर से जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, 2014 में तीन माह के अंदर इस्लामिक स्टेट ने कम से कम 46,000 एक्टिव Twitter अकाउंट बनाए थे।

Twitter के खिलाफ महिला ने दर्ज कराया था मुकदमा
अमरीका की सरकार और गैर सरकारी संस्था (एनजीओ) व लोगों ने ट्विटर पर आईएस व अन्य आतंकवादी संगठनों के अकाउंट बंद करने का दबाव बनाया था, जिसके बाद उसे ये अकाउंट बंद करने पड़े। पिछले माह जॉर्डन की पुलिस के प्रशिक्षण केंद्र पर एक हमला हुआ था, जिसमें एक अमरीकी नागरिक मारा गया था। उसकी विधवा ने ट्विटर के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज कराया गया था। महिला का आरोप था कि ट्विटर ने आईएस के लिए आतंकवाद के प्रचार-प्रसार का काम आसान बना दिया है।

Home / world / Miscellenous World / Twitter ने आतंकी संगठन IS से जुड़े 1,25,000 अकाउंट बंद किए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो