scriptबुशफायर: आग बुझाते हुए तीन अमरीकी फायरफाइटर्स की मौत, शोक में ऑस्ट्रेलिया ने झुकाया झंडा | US firefighters killed while battling Australia fire | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

बुशफायर: आग बुझाते हुए तीन अमरीकी फायरफाइटर्स की मौत, शोक में ऑस्ट्रेलिया ने झुकाया झंडा

C-130 हरक्‍यूलस विमान दुर्घटनाग्रस्‍त होने से तीन अमरीकी सहयोगियों की विमान दुर्घटना में मौत
‘फायरबॉम्बिंग मिशन’ के लिए रवाना हुआ था विमान

नई दिल्लीJan 24, 2020 / 01:01 pm

Shweta Singh

American Firefighters in Australia

American Firefighters in Australia

न्यू साउथ वेल्स। ऑस्ट्रेलिया की जंगलों में बीते कई महीनों से आग ( Australia fire ) धधक रही है। इसको बुझाने के लिए काफी समय से मशक्कत चल रही है। हालांकि, अभी तक सफलता नहीं मिल सकी है। इसी बीच शुक्रवार को एक बड़ी दुर्घटना की जानकारी मिल रही है। दरअसल, आग बुझाते हुए तीन अमरीकी सहयोगियों ( US firefighter ) की विमान दुर्घटना में मौत हो गई है।

श्रद्धांजलि में ऑस्ट्रेलिया ने एक मिनट का शोक रखा

हादसे का शिकार हुए तीनों फायरफाइटर्स के लिए ऑस्ट्रेलिया ने एक मिनट का शोक रखा है। इसके साथ ही सुदूर जंगल में लगी आग को बुझाते हुए हादसे की जांच शुरू कर दी है। इस हादसे पर न्‍यू साउथ वेल्‍स के प्रीमियर ने आदेश जारी किया है। इसमें लिखा गया है, ‘C-130 हरक्‍यूलस विमान दुर्घटनाग्रस्‍त में मारे गए फायर फाइटर्स को श्रद्धांजलि देते हुए सभी कार्यालयों के झंडे आधे झुका दिए जाएं।’

अमरीका के ‘JihadistSoldier’ का कबूलनामा, भारत के खिलाफ पाक आतंकियों को मदद की कोशिश की

‘फायरबॉम्बिंग मिशन’ के लिए रवाना हुआ था विमान

अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक, एक ‘फायरबॉम्बिंग मिशन’ के लिए विमान ने रिचमंड से उड़ान भरी थी। अधिकारी ने बयान में कहा, ‘हमारा दिल क्रू के परिवार और दोस्तों और हमारे कॉल्सन परिवार के साथ है।’ हमें इन तीन उल्लेखनीय और सम्मानित चालक दल के नुकसान का दुख है।

Home / world / Miscellenous World / बुशफायर: आग बुझाते हुए तीन अमरीकी फायरफाइटर्स की मौत, शोक में ऑस्ट्रेलिया ने झुकाया झंडा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो