scriptअमरीका में विमान की इमरजेंसी लैडिंग, एक यात्री की मौत | US plane emergency landing one death | Patrika News
अमरीका

अमरीका में विमान की इमरजेंसी लैडिंग, एक यात्री की मौत

अमरीका में एक यात्री विमान को आपातकालीन स्थिति में उतारा गया जिसमें एक यात्री की मौत हो गई।

Apr 18, 2018 / 09:15 am

Kiran Rautela

America
नई दिल्ली। अमरीका से एक विमान के इमरजेंसी लैडिंग की खबर आ रही है। अमरीका के फिलाडेल्फिया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक यात्री विमान को आपातकालीन स्थिति में उतारा गया। लेकिन बताया जा रहा है कि इसमें एक यात्री की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें

दक्षिण कोरियार्इ विमान के काॅकपिट में उठा धुंआ, आपात स्थिति में जापान में उतारा, सभी यात्री सुरक्षित

नेशनल परिवहन सुरक्षा बोर्ड के चेयरमैन का बयान

नेशनल परिवहन सुरक्षा बोर्ड के चेयरमैन रॉबर्ट समवाल्ट ने मीडिया को बताया कि साउथवेस्ट एयरलाइंस कंपनी की एक विमान के इंजन में खराबी के कारण कल आपात स्थिति में उतारा गया जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी है।
यह भी पढ़ें

हवा में खत्म हुआ एयरइंडिया का फ्यूल, इमरजेंसी लैंडिंग कर बचाई कई सांसदों की जान

न्यूयार्क से टेक्सास जा रहा था विमान

खबर है कि हादसा तब हुआ जब विमान न्यूयार्क से टेक्सास के डल्लास जा रही थी। इंजन में खराबी के कारण विमान को फिलाडेल्फिया में उतारा गया। विमान में 148 यात्री सवार थे।
यह भी पढ़ें

अटक गई

एयर इंडिया के 160 यात्रियों की सांसें, जब नागपुर में हुई इमजरेंसी लैडिंग

यात्री की मौत पर पूरी जानकारी नहीं
साउथवेस्ट एयरलाइंस की ओर से जारी एक बयान के अनुसार विमान न्यूयार्क के लाग्वार्डिया हवाई अड्डे से डल्लास जा रही थी तभी अचानक फिलाडेल्फिया में उतारा गया। इस मामले अभी तक कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी गयी है। और ना ही ये बताया गया है कि इसमें यात्री की मौत कैसे हो गई।
यह भी पढ़ें

इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, बड़ा हादसा टला, बाल-बाल बचे 150 यात्री

इससे पहले भी हुआ ऐसा मामला

बता दें कि ये पहला मामला नहीं है जब इस तरह विमान की आपातकालीन स्थिति में लैडिंग करवाई गई हो। इससे पहले भी अमरिकी विमानन कम्पनी डेल्टा के एक विमान को इंजन में खराबी आने के बाद न्यूयार्क के जॉन एफ. कैनेडी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारना पड़ा था।

Home / world / America / अमरीका में विमान की इमरजेंसी लैडिंग, एक यात्री की मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो