scriptब्रिटेन के तीन दिवसीय दौरे पर अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, NATO समिट में करेंगे शिरकत | US President Donald Trump will attend NATO Summit on a three-day visit to Britain | Patrika News

ब्रिटेन के तीन दिवसीय दौरे पर अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, NATO समिट में करेंगे शिरकत

locationनई दिल्लीPublished: Dec 04, 2019 09:51:59 am

Submitted by:

Anil Kumar

राष्ट्रपति ट्रंप सोमवार रात स्टैन्स्टेड हवाईअड्डे पर उतरे
ट्रंप नाटो की 70वीं वर्षगांठ पर आयोजित एक शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगे

trump

लंदन। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ब्रिटेन की तीन दिवसीय यात्रा पर लंदन में हैं। इस दौरान वे नाटो की 70वीं वर्षगांठ पर आयोजित एक शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगे।

बीबीसी के अनुसार, राष्ट्रपति ट्रंप सोमवार रात स्टैन्स्टेड हवाईअड्डे पर उतरे। उन्होंने मंगलवार को महारानी द्वारा बकिंघम पैलेस में आयोजित विश्व नेताओं के स्वागत समारोह में भाग लिया।

ट्रंप ने की घोषणा, तालिबान के साथ दोबारा बातचीत शुरू कर सकता है अमरीका

शिखर सम्मेलन से इतर, ट्रंप जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और नाटो महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग के साथ अलग-अलग वार्ता करेंगे।

पीएम जॉनसन-ट्रंप की द्विपक्षीय मुलाकात पर सस्पेंस

वह एस्टोनिया, ग्रीस, लाटविया, पोलैंड, रोमानिया, लिथुआनिया, बुल्गारिया और ब्रिटेन के प्रतिनिधियों के साथ एक वर्किंग लंच में भी शामिल होंगे।

मप्र में पहली बार बने चार जैन आचार्य, अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भेजा अपना प्रतिनिधि

यह स्पष्ट नहीं है कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और ट्रंप के बीच वन-टू-वन मीटिंग होगी या नहीं। ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने कहा कि इस तरह की द्विपक्षीय बैठकों की व्यवस्था हमेशा लचीली रही है। डोमिनिक राब अमरीकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ से भी मुलाकात करने वाले हैं।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो