scriptयहां भरे बाजार से गायब हो रही लड़कियां, लोगों के मुंह पर लगा रहता है ताला | VIETNAMESE GIRLS KIDNAPPED AND SOLD AS BRIDES | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

यहां भरे बाजार से गायब हो रही लड़कियां, लोगों के मुंह पर लगा रहता है ताला

चोरी की गई लड़कियों को अगवा करके बेच दिया जाता है।

नई दिल्लीFeb 08, 2018 / 03:55 pm

Priya Singh

China,human trafficking,women,anniversary,Vietnam,kidnapped,brides,sold,Girls kidnapped,backpacker,investigators,
नई दिल्ली। मां बाप की आंखों का तारा होते हैं बच्चे अब कोई इन तारों को चुरा ले तो? उत्तरी वियतनाम के सुदूर इलाकों में ऐसे कितने ही परिवार हैं, जिनकी बच्चियां चोरी हो चुके हैं। वियतनाम के दूर-दराज के इलाकों से लड़कियां गायब हो रही हैं। इनमें से कुछ सिर्फ 13 साल की थीं। चोरी की गई लड़कियों को अगवा करके चीन में बेच दिया जाता है। जहां उनकी जबरन शादी करा दी जाती है। बच्चों के अधिकारों के लिए काम करने वाली संस्था प्लान इंटरनेशनल के अनुसार, लड़कियों का अपहरण करके उनकी जबरन शादी कराने के मामले धीरे-धीरे बढ़े, लेकिन बीते दस सालों में इनमें काफी इजाफा हुआ है। चीन की ‘एक बच्चे’ की नीति के चलते वहां ज्यादातर लोग बेटा ही चाहते हैं। इसके चलते चीनी समाज में लिंगानुपात चिंताजनक स्थिति में पहुंच गया है।
China,human trafficking,women,anniversary,Vietnam,kidnapped,brides,sold,Girls kidnapped,backpacker,investigators,
जिस दिन उनकी बेटी मी का अपहरण हुआ वो काम से बाजार गई हुई थीं। डो और उनके परिवार को सिर्फ इतना ही पता चल पाया कि दुकान से सामान लेकर लौटते वक्त दो आदमी उसके पीछे थे। कुछ वक्त बाद पता चला कि मी उत्तरी वियतनाम के हा गियांग में है, लेकिन जब तक वे वहां पहुंचे वो वहां से जा चुकी थी। आस-पास के लोगों ने इतना जरूर बताया कि हो सकता है कि उनकी बेटी को यहां से चीन ले जाया गया हो, जहां शायद उसे किसी को बेच दिया जाए।
China,human trafficking,women,anniversary,Vietnam,kidnapped,brides,sold,Girls kidnapped,backpacker,investigators,
मी के पैतृक घर की दीवारों पर आज भी उनकी तस्वीरें टंगी हुई हैं। मी अकेली नहीं, जिनका अपहरण हुआ। इसी इलाके से तीन और लड़कियां अगवा की गईं। यहां माओं को दिन रात एक ही चिंता खाती रहती हैं कि अगर ये घटनाएं रुकीं नहीं तो कहीं उनकी बेटी उनसे दूर न हो जाए। सरकारी आंकड़ों की मानें तो जनवरी 2017 से मार्च 2017 तक अपहरण के करीब 300 मामले सामने आए हैं। जबकि चाइल्ड हेल्पलाइन का दावा है कि बीते तीन सालों में उनके पास ट्रैफिकिंग से जुड़े करीब 8000 फोन कॉल आ चुके हैं। यहां के लोग अब जागरूक हो गए हैं साथ ही साथ सरकार पर भी दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि अगवा लड़कियों को खोजकर वापस लाया जा सके और उनके परिवारों को इंसाफ मिल सके।
China,human trafficking,women,anniversary,Vietnam,kidnapped,brides,sold,Girls kidnapped,backpacker,investigators,

Home / world / Miscellenous World / यहां भरे बाजार से गायब हो रही लड़कियां, लोगों के मुंह पर लगा रहता है ताला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो