विश्‍व की अन्‍य खबरें

Coronavirus संकट के बीच ‘टॉरनेडो 2’ मचाएगा भारी तबाही ! NWS ने जारी किया हाई अलर्ट

-US Weather Alert : राष्ट्रीय मौसम सेवा ( NWS ) ने एक बार फिर टॉरनेडो तूफान को लेकर हाई अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि तूफान एक बार फिर सक्रिय हो रहा है और रविवार तक दक्षिणी क्षेत्रों में तबाही मचा सकता है।-गत सप्ताह अमेरिका के दक्षिणी स्थिति मिसिसिपी और लुइसियाना ( Tornado in Mississippi and Louisiana ) राज्यों में टॉरनेडो ( Tornado ) तूफान ने कई शहरों भारी तबाही मचाई थी।-स्टॉर्म प्रेडिक्शन सेंटर ने कहा, खाड़ी तट वाले राज्यों में रविवार को विशालकाय तूफान आने की संभावना है।

नई दिल्लीApr 19, 2020 / 10:46 am

Naveen

US Weather Alert : कोरोना ( COVID-19 ) संकट के बीच अमेरिका ( coronavirus in USA ) में प्रकृति भी जमकर कहर बरपा रही है। गत सप्ताह अमेरिका के दक्षिणी स्थिति मिसिसिपी और लुइसियाना ( Tornado in Mississippi and Louisiana ) राज्यों में टॉरनेडो ( Tornado ) तूफान ने कई शहरों भारी तबाही मचाई थी। जिसके चलते 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। सैकड़ों इमारतें ध्वस्त हो गई थी। अब मौसम विभाग ने एक बार फिर टॉरनेडो तूफान को लेकर हाई अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि तूफान एक बार फिर सक्रिय हो रहा है और रविवार तक दक्षिणी क्षेत्रों में तबाही मचा सकता है।

स्टॉर्म प्रेडिक्शन सेंटर ने कहा, खाड़ी तट वाले राज्यों में रविवार को विशालकाय तूफान आने की संभावना है। केंद्र ने चेतावनी दी, लुइसियाना से लेकर जॉर्जिया तक इसका असर दिखाई देगा। इस दौरान तूफानी हवा के साथ बहुत तेज बारिश होगी। कई इलाकों में बड़े आकार के ओले गिरने की संभावना है।

Thunderstorm: दक्षिणी अमेरिका में तूफान से 30 से अधिक लोगों की मौत, 10 लाख घर प्रभावित

इन इलाकों में बड़ा खतरा
accuweather.com के मुताबिक बैटन रूज, लुइसियाना जैक्सन, मिसिसिपी, मोंटगोमरी, अलबामा में सबसे ज्यादा खतरा बना हुआ है। इसके अलावा न्यू ऑरलियन्स, ह्यूस्टन और अटलांटा जैसे बड़े शहर में तूफान तबाही मचा सकता है। राष्ट्रीय मौसम सेवा ( NWS ) ने कहा कि इस दौरान भीषण बारिश का दौर जारी रहेगा। विशेष रूप से केंद्रीय अलबामा और मध्य जॉर्जिया के कुछ हिस्सों में जहां बाढ़ की संभावना है।

https://twitter.com/NWS/status/1251194097995522048?ref_src=twsrc%5Etfw

पिछले सप्ताह मचाई थी भारी तबाही
बता दें कि तूफान ने पिछले पिछले सप्ताह काफी तबाही मचाई थी। उस दौरान दक्षिण में 100 से अधिक बवंडर आए, जिसमें कम से कम 36 लोग मारे गए थे। 500 से ज्यादा मकान क्षतिग्रस्त हो गए। बिजली के पोल उखड़ जाने से कई शहरों की बिजली गुल हो गई। राष्ट्रीय मौसम सेवा विभाग ने बताया कि मिसिसिपी के अन्य हिस्सों में तेज हवाएं चलीं और अलबामा राज्य रेखा के पास मेरिडियन के उत्तर में एक बवंडर देखा गया था। अगले सप्ताह में दक्षिणी भागों में फिर तूफान का पूर्वानुमान है।

Home / world / Miscellenous World / Coronavirus संकट के बीच ‘टॉरनेडो 2’ मचाएगा भारी तबाही ! NWS ने जारी किया हाई अलर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.