विश्‍व की अन्‍य खबरें

ब्रिटिश राजशाही से क्यों मुक्त होना चाहता है बारबाडोस

-आजादी के 55 वर्ष बाद भी कैरेबियाई देश पर महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का शासन है

Sep 20, 2020 / 11:52 pm

pushpesh

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय

ब्रिजटाउन. कैरेबियाई देश बारबाडोस अब ब्रिटिश राजशाही से मुक्त होना चाहता है। बारबाडोस 1966 में ब्रिटिश शासन से आजाद हुआ था और अब वह संसदीय लोकतंत्र और संवैधानिक राष्ट्र है, लेकिन ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय अब भी वहां की प्रमुख हैं। गवर्नर जनरल सैंड्रा मेसन ने देश की संसद में कहा कि समय आ गया कि अपने औपनिवेशिक अतीत को पूरी तरह पीछे छोड़ दें। मेसन ने कहा, अगले वर्ष नवंबर में बारबाडोस की आजादी की 55वीं वर्षगांठ पर देश को गणतंत्र के रूप में देखना चाहते हैं।
दक्षिण कोरिया में मूर्ति से क्यों बोखलाया जापान

बारबाडोस के लोगों ने अमरीका से शुरू हुए ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन का भी समर्थन किया और श्वेत लोगों के प्रति अपने असंतोष को प्रकट किया। इसके बाद यहां ब्रिटिश राजशाही से पूरी तरह अलग होने का अभियान जोर पकड़ रहा है। ज्ञातव्य है कि 2.86 लाख की आबादी वाले बारबाडोस में ज्यादातर आबादी अश्वेतों की है। बारबाडोस 54 राष्ट्रमंडल देशों के संघ का हिस्सा है। ये राष्ट्र वे हैं, जो कभी ब्रिटिश शासन के अधीन रहे हैं।
जापान के नए प्रधानमंत्री रोज लगाते हैं 200 सिटअप्स

Home / world / Miscellenous World / ब्रिटिश राजशाही से क्यों मुक्त होना चाहता है बारबाडोस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.