scriptठुड्डी पर बालों से होना पड़ता है शर्मिंदा, बिना वैक्स ऐसे पाएं छुटकारा | Make homemade wax to remove unwanted hair | Patrika News
Uncategorized

ठुड्डी पर बालों से होना पड़ता है शर्मिंदा, बिना वैक्स ऐसे पाएं छुटकारा

ठुड्डी पर अनचाहे बालों से परेशान हैं। वैक्स कराने पर दर्द होता है। समझ
में नहीं आता कि करें तो क्या करें। अब टेंशन न लें। घर पर आसानी से ये पैक
बनाएं और पाएं अनचाहे बालों से छुटकारा।

Dec 12, 2015 / 04:45 pm

sangita chaturvedi



ठुड्डी पर अनचाहे बालों से परेशान हैं। वैक्स कराने पर दर्द होता है। समझ में नहीं आता कि करें तो क्या करें। अब टेंशन न लें। घर पर आसानी से ये पैक बनाएं और पाएं अनचाहे बालों से छुटकारा।

शुगर लेमन स्क्रब
शक्कर और नीबू को मिलाकर स्क्रब ठुड्डी पर रगड़ें। यह सेंसटिव स्किन के लिए अच्छा है। चीनी डेड स्किन निकालती है, जबकि नीबू बालों के रंग को हल्का करता है। इसी तरह ठुड्डी के बालों को दूर करने के लिए हल्दी का पैक भी बेस्ट है। दूध में एक टेबलस्पून हल्दी मिलाएं और चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो डालें। फर्क आपको दिखेगा।

natural beauty 3



टमाटर और बेसन से बना हुआ पील
एक बड़े चम्मच बेसन में टमाटर का रस मिलाएं। इसे ठुड्डी पर 15 मिनट तक लगा रहने दें। जैसे ही आप पैक उतारेंगी अनचाहे बाल पैक के साथ काफी हद तक निकल आएंगे। इसके अलावा बेसन में नीबू का रस ठुड्डी पर लगा लें। लगभग बीस मिनट बाद चेहरा धो लें।

homemade pack8



 आलू और अखरोट का पेस्ट
आलू को पीसकर गाढ़ा पेस्ट बनाकर उसमें अखरोट का पेस्ट मिला लें। ठुड्डी के बाल कम होंगे।
पपीते का पेस्ट भी फायदा करेगा। पपीते के गूदे को ठुड्डी पर लगाएं और सूखने पर उल्टी दिशा में खींचकर उतारें।


besan face mask


प्याज का पेस्ट
दो प्याज का पेस्ट बनाकर उसमें टमाटर का रस मिलाएं। कुछ देर ठोडी पर लगाएं। अच्छे परिणाम प्राप्त करने के लिए सप्ताह में दो बार यह पैक लगाएं।

Home / Uncategorized / ठुड्डी पर बालों से होना पड़ता है शर्मिंदा, बिना वैक्स ऐसे पाएं छुटकारा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो