यमन: नए कैबिनेट मंत्रियों के विमान की लैंडिंग होते ही जोरदार धमाका, 13 लोगों की मौत
Highlights
- इस दौरान करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।
- यमन में लंबे समय से गृहयुद्ध (Civil War) जारी है।

अदन। अरब देश यमन (Yemen) में अदन एयरपोर्ट (Aden Airport) बुधवार को धमाकों से दहल उठा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस धमाके में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।
गौरतलब है कि धमाके के कुछ देर पहले ही सरकार के नए कैबिनेट मंत्रियों के साथ एक जहाज यहां पहुंचा था। ये मंत्री सऊदी अरब (Saudi Arab) से लौट रहे थे। गौरतलब है कि यमन में लंबे समय से गृहयुद्ध (Civil War) जारी है।
#WATCH Yemen: At least 5 people killed & dozens more wounded in an attack on Aden airport, shortly after a plane carrying a newly formed govt for Yemen arrived from Saudi Arabia today, reports Reuters quoting a local security source
— ANI (@ANI) December 30, 2020
(Video Source: Reuters) pic.twitter.com/a5Xf7vthzu
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चश्मदीदों ने बताया कि जहाज लैंड होने के कुछ समय बाद ही एयरपोर्ट पर गोलियां चलने की आवाजें सुनाईं दी थीं। रिपोर्ट के अनुसार, पीएम मईन अब्दुलमलिक और राजदूत सईद अल जबर सहित कैबिनेट सदस्यों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया।
पीएम मईन ने ट्वीट कर सुरक्षित होने की पु्ष्टि की है। उन्होंने लिखा कि 'हम और सरकार के सदस्य अदन की अस्थाई राजधानी में हैं और सब कुछ ठीक है।' उन्होंने लिखा कि'अदन एयरपोर्ट को निशाना बनाकर किया गया यह कायर आतंकी हमला उस युद्ध का हिस्सा है, जो यमन राज्य और इसके महान लोगों के खिलाफ छेड़ा गया है।'
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous World News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi