scriptFrom next year, Google Drive will not require third party cookies | फाइलें डाउनलोड करने के लिए Google Drive को थर्ड-पार्टी कूकीज की नहीं होगी जरूरत | Patrika News

फाइलें डाउनलोड करने के लिए Google Drive को थर्ड-पार्टी कूकीज की नहीं होगी जरूरत

locationजयपुरPublished: Oct 17, 2023 08:24:51 pm

गूगल ड्राइव (Google Drive) को अब 2 जनवरी, 2024 से फाइल डाउनलोड करने के लिए थर्ड-पार्टी कुकीज को इनेबल करने की आवश्यकता नहीं होगी। गूगल क्रोम और अन्य ब्राउजर्स ने यूजर्स की प्राइवेसी की बेहतर सुरक्षा के लिए थर्ड-पार्टी कुकीज को चरणबद्ध तरीके से समाप्त करना शुरू कर दिया है।

Google Drive
Google Drive

गूगल ड्राइव (Google Drive) को अब 2 जनवरी, 2024 से फाइल डाउनलोड करने के लिए थर्ड-पार्टी कुकीज को इनेबल करने की आवश्यकता नहीं होगी। गूगल क्रोम और अन्य ब्राउजर्स ने यूजर्स की प्राइवेसी की बेहतर सुरक्षा के लिए थर्ड-पार्टी कुकीज को चरणबद्ध तरीके से समाप्त करना शुरू कर दिया है। कंपनी ने एक अपडेट में कहा, 2 जनवरी, 2024 से ड्राइव थर्ड-पार्टी कुकीज की आवश्यकता के बिना डाउनलोड की सर्विस शुरू कर देगा। अगर आपके पास स्पेसिफिक वर्कफ़्लो है, जो ड्राइव के डाउनलोड यूआरएल पर निर्भर है या किसी एप का इस्तेमाल करते हैं जो ड्राइव के डाउनलोड यूआरएल पर निर्भर है, तो आपको 2 जनवरी तक ड्राइव और डॉक्स पब्लिशिंग फ्लो पर स्विच करना होगा।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.