scriptसिर्फ स्टेटस ही नहीं बल्कि WhatsApp पर आपकी डीपी कौन देखता है ये भी जान सकते हैं आप | get information who has seen your whatsApp dp | Patrika News
ऐप वर्ल्ड

सिर्फ स्टेटस ही नहीं बल्कि WhatsApp पर आपकी डीपी कौन देखता है ये भी जान सकते हैं आप

अब हम आपको ऐसे App के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप बड़ी आसानी से जान सकते हैं कि कौन आपको WhatsApp डीपी देख रहा है।

Oct 06, 2018 / 11:24 am

Vineet Singh

whatsapp dp

सिर्फ स्टेटस ही नहीं बल्कि WhatsApp पर आपकी डीपी कौन देखता है ये भी जान सकते हैं आप

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर WhatsApp आज के समय में सबसे ज्यादा लोकप्रिय ऐप बन चुका है, ऐसे में आज शायद ही कोई शख्स ऐसा होगा जिसके स्मार्टफोन में WhatsApp ना इंस्टॉल हो। दरअसल WhatsApp की मदद से आप आसानी से किसी से भी टेक्स्ट मैसेज और वीडियो या फिर ऑडियो की मदद से बात-चीत कर सकते हैं। बता दें कि हाल ही में व्हाट्सऐप ने एक नया फीचर ऐड किया था जिसकी मदद से आप ये जान सकते हैं कि आपके व्हॉट्सऐप का स्टेटस कौन देख रहा है लेकिन आप ये नहीं जान सकते कि आपकी डीपी कौन देख रहा है। लेकिन अब हम आपको ऐसे App के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप बड़ी आसानी से जान सकते हैं कि कौन आपको WhatsApp डीपी देख रहा है।
ऐसे पता कर सकते हैं कौन देख रहा है आपकी व्हॉट्सऐप डीपी

आपकी व्हाट्सएप प्रोफाइल फोटो को किस-किस ने देखा है, ये जानने के लिए आपको एक एंड्रॉयड ऐप की जरूरत पड़ेगी। इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Whatsapp Who Viewed Me नाम के ऐप को डाउनलोड करना होता है। इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपके स्मार्टफोन में अपने आप Mobile Market नाम का ऐप डाउनलोड हो जाएगा। अब जैसे ही आप इस ऐप को खोलते हैं तब तुरंत ही ये ऐप ऐसे लोगों की लिस्ट आपके सामने रख देता है जिन्होंने आपकी प्रोफाइल पिक्चर को देखा होगा। यह ऐप आपको 24 घंटों में डीपी देखने वालों की लिस्ट आपको दिखाता है।
यह ऐप ठीक तरह से काम करता है और महज एक मिनट में आप आसानी से जान सकते हैं कि किसने आपको डीपी देखी है। कई बार लोग आपसे ज्यादा बात तो नहीं करते हैं लेकिन वो आपको डीपी जरूर देखते रहते हैं तो ऐसे में आप ये ऐप डाउनलोड करके आसानी से देख सकते हैं कि कौन आपको डीपी देख रहा है।

Home / Gadgets / Apps / सिर्फ स्टेटस ही नहीं बल्कि WhatsApp पर आपकी डीपी कौन देखता है ये भी जान सकते हैं आप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो