ऐप वर्ल्ड

Gmail पर गलती से किसी और के पास चला गया है Email, इस आसान तरीके से करें Unsend

Gmail यूजर्स को 30 सेकंड तक ईमेल को रिट्रीव करने की अनुमति देता है। जीमेल का यह काफी उपयोगी है। इस फीचर को आप जीमेल पर जाकर एक्टिवेट कर सकते हैं। नीचे आपको फीचर एक्टिवेट करने की पूरी जानकारी मिलेगी।

Mar 08, 2022 / 11:00 am

Ajay Verma

Gmail

आजकल सभी ईमेल (Email) भेजने के लिए जीमेल (Gmail) का सहारा लेते हैं। इस प्लेटफॉर्म से ईमेल भेजना बहुत आसान है। कई बार यूजर्स जल्दबाजी में ऐसी गलती कर देते हैं, जिसके कारण उनका ईमेल जहां पहुंचना चाहिए वहां तो नहीं पहुंचता, बल्कि किसी और के पास पहुंच जाता है। ऐसे में यूजर्स को बहुत परेशानी होती है। लेकिन इस प्लेटफॉर्म पर एक खास टूल है, जिसकी मदद से आप भेजे गए ईमेल को अनडू या रिट्रीव कर सकते हैं।


प्रोसेस बताने से पहले आपको बता दें कि जीमेल पर यूजर्स की सुविधा के लिए अनडू सेंड नाम का फीचर मौजूद है। इस फीचर की मदद से आप किसी भी भेजे गए ईमेल को अंसेड कर सकते हैं। इसके लिए आपको केवल 5 से 30 सेकेंड का समय मिलेगा।

ये भी पढ़ें: Apple का मेगा इवेंट, iPhone SE 3 से लेकर MacBook Air तक आज ले सकते हैं ग्लोबल बाजार में एंट्री

कर दें ये सेटिंग :

1. जीमेल पेज के टॉप राइट कॉर्नर पर जाकर सेटिंग को सिलेक्ट करें।
2. General टैब पर क्लिक करें।
3. आपको अंडू सेंड का ऑप्शन मिलेगा।
4. यहां टाइम सेट करें।
5. अब फीचर एक्टिवेट हो जाएगा और आपको भेजे गए ईमेल के नीचे अंडू का ऑप्शन मिलेगा।
6. इस तरह आप भेजे गए ईमेल को अंडू कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें: इन-बिल्ट गेम और ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ Fire-Boltt Ninja Call 2 भारत में लॉन्च, कीमत 3000 रुपये से कम

जरूरी बात : जब तक अंडू सेंड ऑप्शन एक्टिवेट रहेगा, तब तक आप भेजे गए ईमेल को रिट्रीव कर सकते हैं। यदि यह फीचर बंद रहेगा तो आप कभी-भी भेजे गए ईमेल को अंडू नहीं कर पाएंगे।

Home / Gadgets / Apps / Gmail पर गलती से किसी और के पास चला गया है Email, इस आसान तरीके से करें Unsend

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.