scriptYouTube का यह नया फीचर दिखाएगा हर एंगल से Video | Now YouTube support 360-degree video | Patrika News
ऐप वर्ल्ड

YouTube का यह नया फीचर दिखाएगा हर एंगल से Video

YouTube के नए फीचर से आप किसी कॉन्सर्ट में स्टेज के साथ-साथ सामने मौजूद भीड़ भी देख सकता है

Mar 16, 2015 / 04:37 pm

दिव्या सिंघल

मशहूर वीडियो साइट यूट्यूब एक नया फीचर लेकर आया है, जिसके चलते अब आप यूट्यूब एप पर 360 डिग्री वीडियो देख सकते हैं। ये फीचर आप वेब के साथ-साथ मोबाइल पर यूट्यूब एप पर भी देख सकते हैं।

क्या है 360 डिग्री सपोर्ट
इसके अंतर्गत कोई भी व्यूअर किसी कॉन्सर्ट में स्टेज के साथ-साथ सामने मौजूद भीड़ भी देख सकता है। इस पर आप खुद अपना एडवेंचर वीडियो भी सलेक्ट कर सकते हैं। इसके लिए गूगल 360 डिग्री मूवी कैमरा बनाने वाली कंपनियों की मदद ली है।



कैसे करेगा काम
ये फीचर फिलहाल केवल एंड्रॉयड फोन पर ही उपलब्ध है, इसके लिए आपको अपने फोन को एक जगह से दूसरी जगह पर घूमाना पड़ेगा। जल्द ही ये आईओएस और विंडोज पर भी शुरू किया जाएगा।

वेब पर भी उपलब्ध
इसे आप कंप्यूटर पर भी देख सकते हैं, लेकिन फिलहाल इसे केवल गूगल क्रोम पर देखा जा सकता है। इसके लिए यूजर्स माउस की मदद से कर्सर को ड्रेग करके 360 डिग्री वीडियो देख सकते हैं।

Home / Gadgets / Apps / YouTube का यह नया फीचर दिखाएगा हर एंगल से Video

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो