scriptबिना इंटरनेट के भी चलाएं अपना Gmail, जानें कैसे | Run Your Gmail Without The Internet, Learn How To | Patrika News
ऐप वर्ल्ड

बिना इंटरनेट के भी चलाएं अपना Gmail, जानें कैसे

चीने दिए गए इन आसान स्टेप्स के जरिए आप बिना इंटरनेट के भी Gmail चला सकते हैं।

नई दिल्लीSep 02, 2018 / 04:26 pm

Vishal Upadhayay

gmail

बिना इंटरनेट के भी चलाएं अपना Gmail, जानें कैसे

नई दिल्ली: Gmail का इस्तेमाल हम अपने ऑफिस के काम के अलावा कई जरूरी काम के लिए करते हैं। ऐसे में अगर आपको किसी को मेल करना हो और उसी वक्त आपके मोबाइल फोन का डाटा खत्म हो जाए तो आप क्या करेंगे। इसके लिए अब आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं क्योंकि, अब आपका जीमेल बिना इंटरनेट के भी काम करेगा। हाल में ही गूगल ने जीमेल को रीडिजाइन करने के साथ ही इसमें कई नए फीचर जोड़े हैं। आपको बता दें जिमेल में एक ऑफलाइन सपोर्ट फीचर जोड़ा गया है। इस फीचर के जरिए आप बिना इंटरनेट के भी मेल पढ़ने और मेल रिसीव करने के अलावा किसी को भी मेल कर सकते हैं। इतना ही नहीं आप मेल्स को डिलीट भी कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे बिना इंटरनेट के भी जिमेल का इस्तेमाल किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें

बिना इंटरनेट के भी Phone से करें किसी को भी पैसा ट्रांसफर, जानें कैसे

चीने दिए गए इन आसान स्टेप्स के जरिए आप बिना इंटरनेट के भी Gmail चला सकते हैं।

1. इसके लिए सबसे पहले आपको क्रोम ब्राउजर वर्जन 61 की जरूरत होगी।

2. इसके लिए आप क्रोम ब्राउजर 61 को डाउनलोड करें।
3. इसके बाद जीमेल के टॉप राइट साइड में जाकर gear-like Settings को क्लिक करें।

यह भी पढ़ें

Gadget Review: महज 9 हजार का Oppo Relame देगा Redmi Note 5 Pro को कड़ी टक्कर

4. अब ड्रॉप डाउन मैन्यू में जाकर Settings ऑप्शन पर क्लिक करें।

5. इसके बाद अब मैन्यू बार में जाकर Offline टैब पर क्लिक करें।
6. इसके बाद Enable offline mail ऑप्शन पर क्लिक करें। बस इतना करने के बाद आप आसानी से बिना इंटरनेट के भी जिमेल का इस्तेमाल कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें

4 सितंबर को Realme 2 की पहली सेल, मिल रहा जबरदस्त कैशबैक ऑफर

यह भी पढ़ें

सावधान! Xiaomi Poco F1 में नहीं देख सकते HD वीडियो, ये है वजह

Home / Gadgets / Apps / बिना इंटरनेट के भी चलाएं अपना Gmail, जानें कैसे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो