नई दिल्लीPublished: Apr 20, 2023 04:05:27 pm
Tanay Mishra
Twitter's Legacy Blue Checkmark Removal: ट्विटर से लेगेसी वेरिफाइड प्रोग्राम की फाइनल डेट आज आ गई है। इस प्रोग्राम के तहत मिले ब्लू चेकमार्क्स आज हटने शुरू हो जाएंगे।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) को जब से एलन मस्क (Elon Musk) ने खरीदा है, तब से इसमें कई चेंज देखे जा चुके हैं। 27 अक्टूबर, 2022 को 44 बिलियन डॉलर्स में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर का टेकओवर करने के बाद एलन ने साफ कर कि उनकी लीडरशिप में ट्विटर में कई चेंज किए जाएंगे। इन्हीं में से एक है ट्विटर से लेगेसी वेरिफाइड प्रोग्राम (Legacy Verified Program) को बंद करना। इस प्रोग्राम के तहत जारी किए गए लेगेसी वेरिफाइड ब्लू टिक/चेकमार्क को भी सभी लेगेसी वेरिफाइड ट्विटर यूज़र्स से वापस लिया जाएगा। इसकी प्रोसेस भी शुरू हो चुकी है। ट्विटर लेगेसी ब्लू चेकमार्क्स के बरकरार रहने की फ़ाइनल डेट अब आ गई है।