Twitter's New Feature: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर अब एक नया फीचर मिलेगा। यह फीचर वीडियो से संबंधित है। क्या है ट्विटर का यह नया फीचर? आइए जानते हैं।
पुलिस ने बताया कि मालाखेड़ा क्षेत्र के पाडलिया गांव निवासी जमशेद (30) पुत्र साहबुदीन शनिवार शाम लगभग पांच बजे मोटरसाइकिल से अपने ससुराल दौसा जिले के मण्डावर क्षेत्र के रींझवास नांगल जा रहा था। वहीं दूसरी ओर लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के झालाटाला गांव निवासी अशोक कुमार मीना (33) पुत्र रामावतार मीना व उसका साथी महेन्द्र जांगिड़ (30) पुत्र छज्जूराम जांगिड़ को मोटरसाइकिल से राजगढ़ छोडऩे के लिए जा रहा था।
iPhone 14 में कंपनी ने मामूली अपडेट्स दिए हैं, जो कि इसे iPhone 13 से अलग बनाते हैं। इसके अलावा लुक, डिज़ाइन और साइज के मामले में भी दोनों फोन काफी हद तक एक जैसे हैं। लेकिन Apple ने अपने नए सीरीज में कुछ बड़ा किया है, जिसे जानना आपके लिए बेहद जरूरी है।
Lava का नया स्मार्टफोन ‘Blaze’ 7 जुलाई को दोपहर 12 बजे से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी के मुतबिक ग्राहक प्री-ऑर्डर के साथ एक स्पेशल ऑफर का लाभ उठा सकेंगे।
गेमिंग लवर्स को ध्यान में रखते हुए Asus ने अपनी ROG सीरीज में दो नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है कंपनी ने ROG Phone 6और ROG Phone 6 Pro स्मार्टफोन भारत में उतारा है।