scriptभारत में रियलमी ने लांच किए दो धमाकेदार 5जी फोन, कीमत जानकर रह जाएंगे | 2 phones launched by Realme in X7 5G series | Patrika News
गैजेट

भारत में रियलमी ने लांच किए दो धमाकेदार 5जी फोन, कीमत जानकर रह जाएंगे

भारत में एक्स7 5जी और एक्स7 प्रो 5जी फोन किए लांच
एक्स7 5जी की कीमत की शुरुआत 19,999 रुपए से की है

Feb 04, 2021 / 05:50 pm

Saurabh Sharma

2 phones launched by Realme in X7 5G series

2 phones launched by Realme in X7 5G series

नई दिल्ली। रियलमी ने गुरुवार को भारत में एक्स7 5जी और एक्स7 प्रो 5जी के लांच के साथ अपने एक्स सीरीज फैमिली का विस्तार किया है। कंपनी का मकसद आने वाले समय में देश में 5जी के क्षेत्र में अपना वर्चस्व बढ़ाना है। फोन की कीमत 20 हजार रुपए से भी कम है। कंपनी के अनुसार आने वाले दिनों में और 5 जी फोन लांच करने की तैयारी में है।

20 हजार रुपए से कम है कीमत
रियलमी ने कहा, एक्स7 5जी को दो रंगों में उपलब्ध कराया जाएगा – स्पेस सिल्वर और नेब्युला। 6जीबी प्लस 128जीबी वेरिएंट के लिए इसकी कीमत 19,999 रखी गई है और 8जीबी प्लस 128जीबी की कीमत 21,999 रखी गई है। इसके साथ ही कंपनी ने यह भी कहा कि 12 फरवरी से रियलमी डॉट कॉम, फ्लिपकार्ट डॉट कॉम और मेनलाइन चैनलों में इसे बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। एक्स7 प्रो 5जी कीमत 29,999 रखी गई है। इसे भी दो कलर वेरिएंट में पेश किया जाएगा – फंतासी और मिस्टिक ब्लैक। इसे सिर्फ 8जीबी प्लस 128जीबी वेरिएंट में ही पेश किया जाएगा, जिसकी बिक्री 10 फरवरी से शुरू होगी।

यह भी पढ़ेंः- इसी महीने हुवावे लांच करने वाला है धमाकेदार फोल्डेबल स्मार्टफोन, जानिए तारीख और खासियत

अभी और 5 जी फोन होंगे लांच
कंपनी के सीईओ माधव सेठ ने अपने एक बयान में कहा कि साल 2021 में हम भारत में 5जी लीडर बनने के अपने लक्ष्य को स्थापित कर लिया है। एक्स7 5जी सीरीज के साथ हमने अपने लक्ष्य की तरफ एक और कदम आगे बढ़ाया है। देश के अधिक से अधिक लोगों में 5जी की पहुंच को आसान बनाने के लिए हमने एक विस्तारित प्लान बनाया है। इसलिए हम विभिन्न कीमतों वाले 5जी स्मार्टफोन लाएंगे।

Home / Gadgets / भारत में रियलमी ने लांच किए दो धमाकेदार 5जी फोन, कीमत जानकर रह जाएंगे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो