scriptApple iPhone 15 Pro may feature 8GB RAM, 1 Terabyte storage | आज लॉन्च होगा एपल iPhone 15 प्रो, 8जीबी रैम और 1 टेराबाइट स्टोरेज जैसे दमदार फीचर मिलेंगे | Patrika News

आज लॉन्च होगा एपल iPhone 15 प्रो, 8जीबी रैम और 1 टेराबाइट स्टोरेज जैसे दमदार फीचर मिलेंगे

locationजयपुरPublished: Sep 12, 2023 04:53:45 pm

एपल के अपकमिंग आईफोन 15 प्रो (iPhone 15 Pro) मॉडल में 8 जीबी रैम और 1 टीबी (टेराबाइट) स्टोरेज के फीचर होने की उम्मीद है। मैक रूमर्स के अनुसार, एपल ने आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स (iPhone 15 Pro Max) डिवाइसों के लिए 128जीबी, 256जीबी, 512जीबी और 1 टेराबाइट जैसे अलग-अलग स्टोरेज कॉन्फिगरेशन का टेस्ट किया है।

iPhone 15 Pro
iPhone 15 Pro

एपल के अपकमिंग आईफोन 15 प्रो (iPhone 15 Pro) मॉडल में 8 जीबी रैम और 1 टीबी (टेराबाइट) स्टोरेज के फीचर होने की उम्मीद है। मैक रूमर्स के अनुसार, एपल ने आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स (iPhone 15 Pro Max) डिवाइसों के लिए 128जीबी, 256जीबी, 512जीबी और 1 टेराबाइट जैसे अलग-अलग स्टोरेज कॉन्फिगरेशन का टेस्ट किया है। स्टोरेज ऑप्शन के लिए, एपल एसके हाइनिक्स, वेस्टर्न डिजिटल, कियॉक्सिया और सैमसंग सहित कई कंपनियों के एनएएनडी स्टोरेज का उपयोग कर रहा है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.