जयपुरPublished: Sep 12, 2023 04:53:45 pm
जमील खान
एपल के अपकमिंग आईफोन 15 प्रो (iPhone 15 Pro) मॉडल में 8 जीबी रैम और 1 टीबी (टेराबाइट) स्टोरेज के फीचर होने की उम्मीद है। मैक रूमर्स के अनुसार, एपल ने आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स (iPhone 15 Pro Max) डिवाइसों के लिए 128जीबी, 256जीबी, 512जीबी और 1 टेराबाइट जैसे अलग-अलग स्टोरेज कॉन्फिगरेशन का टेस्ट किया है।
एपल के अपकमिंग आईफोन 15 प्रो (iPhone 15 Pro) मॉडल में 8 जीबी रैम और 1 टीबी (टेराबाइट) स्टोरेज के फीचर होने की उम्मीद है। मैक रूमर्स के अनुसार, एपल ने आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स (iPhone 15 Pro Max) डिवाइसों के लिए 128जीबी, 256जीबी, 512जीबी और 1 टेराबाइट जैसे अलग-अलग स्टोरेज कॉन्फिगरेशन का टेस्ट किया है। स्टोरेज ऑप्शन के लिए, एपल एसके हाइनिक्स, वेस्टर्न डिजिटल, कियॉक्सिया और सैमसंग सहित कई कंपनियों के एनएएनडी स्टोरेज का उपयोग कर रहा है।