scriptचलेगा महंगाई का चाबुक! 4 लाख रुपये से ज्यादा हो जाएगी Apple iPhone की कीमत, जानिए क्या होंगे Samsung स्मार्टफोन के दाम | Apple iPhones may cost over Rs 4.7 lakh by 2032 Mozillion Report | Patrika News
मोबाइल

चलेगा महंगाई का चाबुक! 4 लाख रुपये से ज्यादा हो जाएगी Apple iPhone की कीमत, जानिए क्या होंगे Samsung स्मार्टफोन के दाम

Apple iPhone 5 की कीमत साल 2012 में 199 डॉलर यानी कि तकरीबन (45,000 रुपये) थी, जो कि साल 2021 तक आते-आते iPhone 13 Pro Max के लिए 1,099 डॉलर (1.29 लाख) रुपये तक पहुंच गई।

Jun 14, 2022 / 05:12 pm

Ashwin Tiwary

apple_iphone_price-amp_1.jpg

4 लाख रुपये से ज्यादा हो जाएगी Apple iPhone की कीमत, जानिए क्या होंगे Samsung स्मार्टफोन के दाम

क्या आपने कभी सोचा है कि कार की कीमत में आपको एक स्मार्टफोन खरीदना पड़े, यदि आपको यह पढ़कर अजीब लग रहा है तो आपको बीते कुछ सालों में स्मार्टफोन की कीमतों में आए उछाल पर जरूर गौर करना चाहिए। तकरीबन 7 से 8 साल पहले शायद ही किसी ने सोचा हो कि, लोग स्मार्टफोन के लिए तकरीबन 1 लाख रुपये तक खर्च करेंगे, लेकिन आज के समय में लोग iPhone के लिए बड़े ही सरलता से 1 लाख रुपये से ज्यादा की रकम खर्च कर देते हैं। Mozillion की हाल ही में पेश की गई एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि, आने वाले समय यानी कि साल 2032 तक Apple iPhone के फ्लैगशिप मॉडल की कीमत 4.7 लाख रुपये तक पहुंच जाएगी।


दरअसल, मोज़िलियन (Mozillion) पिछले 10 वर्षों में स्मार्टफोन की कीमतों का विश्लेषण करता है और अगले 10 वर्षों के लिए भविष्यवाणी करता है। यह आश्चर्य की बात नहीं है, यह देखते हुए कि Apple साल 2017 में ग्लोबल मार्केट में iPhone X के साथ 1000 डॉलर का आंकड़ा पार करने वाली पहली कंपनी थी। इस फोन के लॉन्च के तुरंत बाद, सैमसंग और सोनी ने भी इसी नीति का अनुसरण करते हुए महंगे स्मार्टफोन को बाजार में उतारा था। ऐसा हम केवल यह मान सकते हैं कि निकट भविष्य में भी ऐसा ही हो सकता है।

क्या कहती है Mozillion रिपोर्ट:

यदि इस रिपोर्ट में किए गए दावों पर गौर करें तो इसके अनुसार, iPhone 5 की कीमत साल 2012 में 199 डॉलर यानी कि तकरीबन (45,000 रुपये) थी, जो कि साल 2021 तक आते-आते iPhone 13 Pro Max के लिए 1,099 डॉलर (1.29 लाख) रुपये तक पहुंच गई। कंपनी के नए स्मार्टफोन की कीमतों में तकरीबन 452% का इजाफा देखने को मिला है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर यह प्रवृत्ति अगले 10 वर्षों तक जारी रहती है, तो साल 2032 तक iPhone के फ्लैगशिप मॉडल की कीमत 6,069 डॉलर (वर्तमान दर पर 4.7 लाख रुपये) तक पहुंच सकती है।


इन कंपनियों के फोन भी होंगे महंगे:

Apple के बाद, मोटोरोला और हुआवेई जैसे ब्रांड्स के स्मार्टफोन की कीमतों में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। इन कंपनियों के फ्लैगशिप फोन की सूची में अगले 10 वर्षों में सबसे बड़ी कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई है। हुआवेई के हाई-एंड फोन की कीमत 2032 में 3,300 डॉलर (मौजूदा दर पर 2.57 लाख रुपये) से अधिक हो सकती है।

इसी तरह, Motorola के हाई-एंड फोन की कीमत 2012 में 299.99 डॉलर (तब लगभग 16,000 रुपये) से बढ़कर 2022 में 999.99 डॉलर (लगभग 78,000 रुपये) हो गई, जिससे वे 233 प्रतिशत अधिक महंगे हो गए। यदि यह रेशियो चलता रहा, तो मोटोरोला फोन की कीमत 2032 तक 3,333 डॉलर (मौजूदा दर पर लगभग 2.8 लाख रुपये) से अधिक हो सकती है।

 


वहीं महंगे होने वाले स्मार्टफोन की लिस्ट में Samsung अपने हाई-एंड फ्लैगशिप मॉडलों के लिए लगभग 184 प्रतिशत की वृद्धि के साथ चौथे स्थान पर आता है। पिछले एक दशक में प्रीमियम नोकिया फोन की कीमतों में सबसे कम बढ़ोतरी हुई है, जो कि केवल 55 प्रतिशत है। 2032 तक 142 प्रतिशत की वृद्धि के बाद वनप्लस फोन की कीमत 2,342 डॉलर (मौजूदा दर पर लगभग 1.8 लाख रुपये) हो सकती है।

यहां यह जानना भी जरूरी है कि, ये आंकड़े सिर्फ पिछले कुछ सालों में स्मार्टफोन की कीमतों में आए उछाल और मौजूदा स्थिति को देखकर तैयार किए गए हैं। ऐसा हूबहू हो, यह जरूरी नहीं है। लेकिन इन आंकड़ों को देखकर इस बात से इंकार भी नहीं किया जा सकता है कि स्मार्टफोन की कीमतों ने जो आसमान छुआ है वो अप्रत्याशित है। बहरहाल, भारत में भी महंगे और लाखों के स्मार्टफोन आसानी से बिक रहे हैं, यहां पर Samsung के फोल्डेबल फोन की कीमत भी तकरीबन 1.50 लाख रुपये तक पहुंच गई है, हालांकि कुछ ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर आपको ये फोन कम कीमत में भी मिल सकते हैं।

Home / Gadgets / Mobile / चलेगा महंगाई का चाबुक! 4 लाख रुपये से ज्यादा हो जाएगी Apple iPhone की कीमत, जानिए क्या होंगे Samsung स्मार्टफोन के दाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो