scriptभारत में लॉन्च हुआ Asus ZenFone 5Z, इस दिन से शुरू होगी एक्सक्लूजिव सेल | Asus ZenFone 5Z launched in indian market | Patrika News
मोबाइल

भारत में लॉन्च हुआ Asus ZenFone 5Z, इस दिन से शुरू होगी एक्सक्लूजिव सेल

मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018 में आसुस ने तीन फोन ZenFone 5Z, ZenFone 5 और ZenFone 5 Lite को लॉन्च किए थे

Jul 05, 2018 / 07:55 am

Vineet Singh

asus zenfone 5z

भारत में लॉन्च हुआ Asus ZenFone 5Z, इस दिन से शुरू होगी एक्सक्लूजिव सेल

नई दिल्ली: अपने ग्राहकों की पसंद और नापसंद को ध्यान रखकर Asus ने अपने शादार फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स से भारत में अपना दबदबा कायम कर लिया है, और अब इसी क्रम में आसुस ने भारत में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Asus ZenFone 5Z लॉन्च कर दिया है। दरअसल मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018 में आसुस ने तीन फोन ZenFone 5Z, ZenFone 5 और ZenFone 5 Lite को लॉन्च किए थे लेकिन भारत में सिर्फ आसुस ज़ेनफोन 5Z को लॉन्च किया गया है।

Asus ZenFone 5Z के फीचर्स
आसुस के इस नए फोन में स्मार्टफोन में 6.2 इंच का फुल HD+ (1080×2246 पिक्सल) सुपर आईपीएस+ डिस्प्ले दी गयी है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18.7:9 है और यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन से लैस है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 630 जीपीयू दिया गया है। यह स्मार्टफोन दो रैम के ऑप्शन के साथ आता है जिसमें 6 GB या 8 GB ऑप्शन को चुना जा सकता है। इस फोन में स्टोरेज 256 GB है जिसे 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
इस स्मार्टफोन में आपको डुअल नैनो सिम सपोर्ट, Volte, और एंड्रॉयड ओरियो पर आधारित ज़ेनयूआई 5.0 मिलता है। बात करें कैमरे की तो इसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है यह सोनी आईएमएक्स363 सेंसर है जो एफ/1.8 अपर्चर, 83 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू और सॉफ्टलाइट एलईडी फ्लैश से लैस है साथ ही इसमें 8 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा मिलता जो सेंसर एफ/2.2 अपर्चर और 120 डिग्री वाइड एंगल लेंस के साथ आता है। इसका फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल वाला है। यह एफ/2.0 अपर्चर और 4 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू से लैस है। फ्रंट और रियर कैमरे ईआईएस के साथ आते हैं। इस फोन में फेस अनलॉकिंग और फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स मिलेंगे। इस फोन में 3300 एमएएच की बैटरी दी गयी है।
अगर आप इस फोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वैरिएंट को खरीदना चाहते हैं तो उन्हें इसके लिए 29,999 रुपये चुकाने पड़ेंगे वहीं इस फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये है। अगर आप इस स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 36,999 रुपये चुकाने पड़ेंगे। इस स्मार्टफोन को आप फ्लिपकार्ट पर 9 जुलाई से खरीद सकते हैं।

Home / Gadgets / Mobile / भारत में लॉन्च हुआ Asus ZenFone 5Z, इस दिन से शुरू होगी एक्सक्लूजिव सेल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो