मोबाइल

Asus Zenfone Max Pro M1 के दाम में हुई कटौती, जानिए नई कीमत

Asus ने अपने स्मार्टफोन ZenFone Max Pro M1 के दाम में 1000 रुपये की कटौती की है।

नई दिल्लीJan 03, 2019 / 02:54 pm

Pratima Tripathi

Asus Zenfone Max Pro M1 के दाम में हुई कटौती, जानिए नई कीमत

नई दिल्ली: Asus ने अपने स्मार्टफोन ZenFone Max Pro M1 के दाम में भारी कटौती की है। कंपनी ने 1000 रुपये की कटौती की है यानी ग्राहक अब फोन को 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस फोन को अगस्त 2018 में लॉन्च किया गया था। कम कीमत के साथ इस फोन को ग्राहक फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।
Asus ZenFone Max Pro M1 के 3GB रैम व 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये, 4GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये और सबसे महंगे 6GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये हो गयी है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा भी सकते हैं।
Asus ZenFone Max Pro M1 में 5.99-इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशयो 18:9 है। इसके साथ ही यह क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 636 ऑक्टा-कोर एसओसी पर बेस्ड है। इसके 64GB स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है।
यह भी पढ़ें

“प्राइवेट जेट” से भी ज्यादा महंगा है नीता अंबानी का मोबाइल, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में दो कैमरे में दिए गए हैं पहला 13 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। वीडियो और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 4G LTE, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n, Wi-Fi, ब्लूटूथ 4.2, GPS/ A-GPS, 3.5mm का हेडफोन जैक जैसे दमदार फीचर दिए गए हैं। हैंडसेट में बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है। पावर के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है।
बता दें कि 2018 के आखिरी में कंपनी ने Zenfone Max Pro M2 को लॉन्च किया है। इसमें 6.26 इंच नॉच डिस्प्ले दिया गया है जो Full HD+ display है और इसका रिजॉल्यूशन 2280×1080 pixels का है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। Zenfone Max Pro M2 में स्नैपड्रैगन 660 octa-core SoC का यूज किया गया है। फोटोग्राफी के लिए Zenfone Max Pro M2 के बैक में ड्यूल कैमरा दिया गया है। इसमें 12 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और 5 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में सेल्फी के लिए f/2.0 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो LED फ्लैश के साथ है। फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गयी है।

Home / Gadgets / Mobile / Asus Zenfone Max Pro M1 के दाम में हुई कटौती, जानिए नई कीमत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.