script6000 से कम कीमत वाले Best Phones, देखें लिस्ट | Best Phones Under At Rs 6000, Check List | Patrika News
मोबाइल

6000 से कम कीमत वाले Best Phones, देखें लिस्ट

6000 से कम कीमत वाले Smartphones
Redmi से लेकर Samsung तक के Phone शामिल
फोन में मीडियाटेक हेलियो ए22 प्रोसेसर का इस्तेमाल

नई दिल्लीJul 28, 2020 / 04:17 pm

Pratima Tripathi

Best Phones Under At Rs 6000, Check List

Best Phones Under At Rs 6000, Check List

नई दिल्ली। अगर स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको 6000 से कम कीमत वाले बेस्ट स्मार्टफोन की जानकारी देंगे। इसमें रेडमी, रियलमी, सैमसंग और हॉनर के ब्रांड्स के हैंडसेट्स शामिल हैं। चलिए विस्तार से इन स्मार्टफोन के फीचर्स व कीमत के बारे में बताते हैं जिससे की आपको खरीदने में आसानी हो।

Xiaomi Redmi 6A

Redmi 6A के 2GB रैम और 16GB स्टोरेज वेरिएंट को 5,999 में खरीद सकते हैं। फोन में 5.45 इंच का डिस्प्ले दिया गया है और क्वॉडकोर मीडियाटेक हेलियो ए22 प्रोसेसर का यूज है। फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। स्मार्टफोन एंड्रॉइड ओरियो 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है और पावर के लिए 3,000Mah की बैटरी दी गयी है।

Xiaomi Redmi Go

स्मार्टफोन में 5 इंच HD डिस्प्ले है और इसका रेजोल्यूशन (720×1280 पिक्सल) है। फोन Android 8.1 ओरिओ (एंड्रॉएड गो एडिशन) ओएस पर काम करता है। हैंडसेट में Snapdragon 425 SoC का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 1 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गयी है, जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ा भी सकते हैं। इसकी कीमत 4,499 रुपये हैं।

Redmi Note 9 Pro के नए वेरिएंट की आज सेल, जानें कीमत और फीचर्स

Honor Holly

इस फोन के 1 जीबी रैम व 16 जीबी स्टोरेज की कीमत 5999 रुपये है। इसमें 5 inch का डिस्प्ले दिया गया है। वहीं फोटो के लिए रियर में 8 मेगापिक्सल का कैमरा और फ्रंट में 2 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। पावर के लिए 2000 mAh की बैटरी है और स्पीड के लिए MT6582 Processor प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।

Samsung Galaxy M01 Core

Samsung Galaxy M01 Core का पहला वेरिएंट 1GB रैम व 16GB स्टोरेज है और दूसरा मॉडल 2GB रैम व 32GB स्टोरेज वेरिएंट है। इन दोनों वेरिएंट की कीमत क्रमश- 5,499 रुपये और 6,499 रुपये रखी गयी है। फोन में 5.3 इंच का HD प्लस डिस्प्ले है। स्पीड के लिए फोन में MediaTek MT6739 चिपसेट प्रोसेसर है और फोन Android Go प्लेटफॉर्म पर रन करता है। फोन में पावर के लिए 3,000mAh की बैटरी दी गई है। हैंडसेट ड्यूल 4G SIM कार्ड सपोर्ट के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए बैक में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है और सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Home / Gadgets / Mobile / 6000 से कम कीमत वाले Best Phones, देखें लिस्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो