scriptBlack Shark 2 Pro को इस दिन किया जाएगा लॉन्च, जानिए स्पेसिफिकेशन्स व कीमत | Black Shark 2 Pro will launch in India November | Patrika News
मोबाइल

Black Shark 2 Pro को इस दिन किया जाएगा लॉन्च, जानिए स्पेसिफिकेशन्स व कीमत

Black Shark 2 Pro स्मार्टफोन जल्द भारत में होगा लॉन्च
Snapdragon 855 Plus प्रोसेसर का इस्तेमाल

नई दिल्लीOct 30, 2019 / 11:53 am

Pratima Tripathi

black_shark_2pro.jpg

नई दिल्ली: Black Shark 2 के अपग्रेड वर्जन Black Shark 2 Pro स्मार्टफोन को भारत में नवंबर में लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन को जुलाई में चीन में पेश किया जा चुका है। चीन में Black Shark 2 Pro को 12GB रैम के साथ 128GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ पेश किया गया है।

Black Shark 2 Pro स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन को 6.39-इंच की AMOLED डिस्प्ले के साथ उतारा जाएगा, जिसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2340 पिक्सल्स है और DC Dimming सपोर्ट के साथ 240Hz की स्क्रीन दी गयी है। इस हैंडसेट में 2.96GHz की क्लॉक स्पीड के साथ Snapdragon 855 Plus प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को खास करके गेम खेलने के लिए पेश किया है, इसलिए नेक्स्ट-जनरेशन Liquid Cooling सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है। फोन Android 9 Pie बेस्ड MIUI 10 OS पर रन करेगा। इसके अलावा कंपनी ने Black Space Dock 4.0 नाम का गेमिंग मोड भी हैंडसेट दिया गया है।

यह भी पढ़ें

Xiaomi Poco F1 को मिला MIUI 11 Update, जानिए क्यों है खास

फोटोग्राफी के लिए Black Shark 2 Pro में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। पहला 48- मेगापिक्सल और दूसरा 13-मेगापिक्सल कैमरा है। वहीं सेल्फी के लिए फ्रंट में 20-मेगापिक्सल का कैमरा है। पावर के लिए 4,000mAh की बैटरी दी जाएगी, जो Quick Charge 4.0. को सपोर्ट करती है। चीन में Black Shark 2 Pro की कीमत क्रमश: CNY 2,999 ( 29,900 रुपये ) और CNY 3,499 ( 34,900 रुपये ) रखी गयी है। बता दें कि भारत में Black Shark 2 की कीमत 39,999 रुपये और 49,999 रुपये रखी गयी है।

Home / Gadgets / Mobile / Black Shark 2 Pro को इस दिन किया जाएगा लॉन्च, जानिए स्पेसिफिकेशन्स व कीमत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो