scriptनेट स्पीड बढ़ाने के लिए BSNL लगा रही है 40000 Wi-Fi हॉट स्पॉट | BSNL to add 40000 Wifi Hotpots in India | Patrika News
मोबाइल

नेट स्पीड बढ़ाने के लिए BSNL लगा रही है 40000 Wi-Fi हॉट स्पॉट

BSNL देशभर में अगले तीन साल में 40,000 वाई-फाई हॉट स्पॉट लगाने की योजना पर काम कर रही है

Jan 05, 2016 / 09:05 am

Anil Kumar

BSNL

BSNL

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार सेवा कंपनी BSNL स्पेक्ट्रम नहीं होने के चलते अपने ग्राहकों को 4जी सेवा उपलब्ध नहीं करा पाई है, लेकिन इस कमी की भरपाई के लिए देशभर में अगले तीन साल में 40,000 Wi-Fi Hotspot लगाने की योजना पर काम कर रही है।

बीएसएनएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (एमडी) अनुपम श्रीवास्तव ने कहा है कि हम फिलहाल न तो 4जी सेवा प्रदाता हैं और न ही हमारे पास यह सेवा शुरू करने के लिए जरूरी स्पेक्ट्रम है। लेकिन हमने इस चुनौती से निपटने के लिए अगले तीन साल के भीतर देशभर में 40,000 स्थानों पर वाई-फाई हॉट स्पॉट लगाने की योजना पर काम शुरू कर दिया है। वाई-फाई का हॉट स्पॉट 4जी सेवा से तेज गति से काम करता है।

श्रीवास्तव ने कहा है कि बीएसएनएल की योजना के तहत देश के विभिन्न इलाकों में अब तक 500 वाई-फाई हॉट स्पॉट लगाए जा चुके हैं। जारी वित्तीय वर्ष के अंत तक इन वाई-फाई हॉट स्पॉट की संख्या को बढ़ाकर 2,500 किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मोबाइल सेवाओं में सुधार के लिए बीएसएनएल अपनी 5,500 करोड़ रूपए की योजना के तहत देश भर में 25,000 टॉवर लगा रही है।


कॉल ड्रॉप की समस्या से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से लोगों के मन में यह भ्रांति घर कर गई है कि मोबाइल के टॉवरों से निकलने वाले विकिरण से सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ता है। नतीजतन कई शहरों में आबादी वाले इलाकों से ऐसे टॉवर हटा दिए गए हैं। इससे कॉल ड्रॉप की समस्या बढ़ी है।

उन्होंने कहा कि बीएसएनएल ने वित्तीय वर्ष 2014-15 में 672 करोड़ रुपये का परिचालन लाभ हासिल किया था। मौजूदा वित्तीय वर्ष में कम्पनी करीब 1,000 करोड़ रुपये के परिचालन लाभ की उम्मीद कर रही है। वित्तीय वर्ष 2018-19 तक कंपनी के शुद्ध लाभ कमाने की उम्मीद है।

Home / Gadgets / Mobile / नेट स्पीड बढ़ाने के लिए BSNL लगा रही है 40000 Wi-Fi हॉट स्पॉट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो